हाइलाइट्स :
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नहीं बढ़ेगा भाजपा विधायकों का संख्या बल।
3 निर्दलीय विधायक पहले ही दे चुके हैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा।
Himachal Pradesh Congress Rebel MLA Join BJP : हिमाचल प्रदेश। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के (अयोग्य) 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने भी शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हिमाचल प्रदेश भाजपा के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में इन विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने इन विधायकों को दलबदल कानून के तहत अयोग्य घोषित किया था।
राजेंद्र राणा (सुजानपुर), सुधीर शर्मा (धर्मशाला), रवि ठाकुर (लाहौल स्पीति), चैतन्य शर्मा (चैतन्य शर्मा), देवेंद्र भुट्टो (कुटलैहड़) और आईडी लखनपाल (बड़सर) समेत तीन निर्दलीय विधायक BJP में शामिल हुए हैं। इससे हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या नहीं बढ़ेगी क्योंकि, 6 बागी विधायक अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं और 3 निर्दलीय विधायक इस्तीफा हैं।
बीजेपी में शामिल होने के बाद हिमाचल के बागी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा, "कांग्रेस की कार्यक्षमता खत्म हो गई है। न तो हाईकमान का कोई प्रभाव है और न ही पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कोई सम्मान बचा है...उन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए उस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जो न तो हिमाचल से है और तो और हमारे राज्य के अधिकारों के खिलाफ SC में लड़ने के लिए जाने जाते हैं।"
हिमाचल के बागी विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि, ''हिमाचल प्रदेश के कुल बजट का 90% हिस्सा केंद्र से आता है। यही कारण है कि, मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र लाहौल-स्पीति को ध्यान में रखते हुए हर्ष महाजन को वोट दिया...यह दुर्भाग्यपूर्ण था विधानसभा अध्यक्ष ने हमें बिना किसी कारण के निलंबित कर दिया...जब हम सुप्रीम कोर्ट में अपना केस लड़ने के लिए दिल्ली आए, तो हर्ष महाजन ने हमें एक वकील मुहैया कराया, लेकिन अभिषेक मनु सिंघवी 21 वकीलों के साथ केस लड़ने आए।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।