16 अधिकारियों को किया इधर से उधर
16 अधिकारियों को किया इधर से उधरSocial Media

Himachal Pradesh: 16 अधिकारियों को किया इधर से उधर, कई राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों के नाम शामिल

Himachal Officers Transfers: हिमाचल प्रदेश की सरकार ने तबादलों की झड़ी लगा दी है। हिमाचल की सरकार IAS- IPS अधिकरायो समेत अन्य 8 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं।
Published on

हिमाचल प्रदेश, भारत। हिमाचल प्रदेश की सरकार ने तबादलों की झड़ी लगा दी है। हिमाचल की सरकार आईएएस और आईपीएस अधिकरायो समेत अन्य 8 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं। ये आदेश सरकार ने शनिवार को जारी किए गए थे। तबादलों की इस महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस के तीन बड़े अफसरों के तबादले किए गए है। इसमें सबसे महत्त्वपूर्ण तबादला आईपीएस अधिकारी संजीव गांधी का है। उन्हें फर्स्ट बटालियन जुन्गा से बदलकर शिमला का एसपी लगाया गया है।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला:

सचिव प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण और एफए और आरपीजी सी. पॉलरासु सचिव सहकारिता के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे और डॉ. आईएएस अधिकारी अजय कुमार शर्मा को इस प्रभार से मुक्त करेंगे। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह ब्रास्कॉन को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी लगाया गया है। आईएएस अधिकारी निवेदिता नेगी को अतिरिक्त उपायुक्त विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) मंडी लगाया गया है।

वहीं महेंद्र पाल गुर्जर अब अतिरिक्त उपायुक्त विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) ऊना में लगाया गया है। डॉ. बिक्रम सिंह संयुक्त निदेशक बागवानी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। अनिल कुमार भारद्वाज एसडीएम चंबा और मुकेश शर्मा एसडीएम ठियोग होंगे। राज्य सरकार ने शनिवार देर रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। मुख्यमंत्री देर रात तक सचिवालय में बैठे।

संजीव कुमार होंगे नए पुलिस अधीक्षक :

राज्य सरकार ने देर रात को शिमला के एसपी का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी हुए हैं। पहली बटालियन जुन्गा के कमांडेंट संजीव कुमार को एसपी शिमला लगाया गया है, जबकि डॉ. मोनिका को एसपी शिमला के पद से बदलकर जुन्गा बटालियन में कमांडेंट लगाया गया है। नवपदोन्नत डीआईजी गुरदेव चंद को टीटीआर शिमला में नियुक्ति दी गई है। प्रशासन ने देर रात चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद फिर भारी प्रशासनिक फेरबदल हो। इसमें एसपी और डीसी के बदले जाने की ज्यादा संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com