हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर को कोरोना ने जकड़ा-हुए क्‍वारंटीन

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, इस बारे में उन्‍होंने खुद जानकारी दी और वेे खुद सरकारी आवास पर होम क्वारंटीन हो गये हैं।
हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर को कोरोना ने जकड़ा-हुए क्‍वारंटीन
हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर को कोरोना ने जकड़ा-हुए क्‍वारंटीनPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

हिमाचल प्रदेश: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से न जाने कब छुटकारा मिलेगा, क्‍योंकि इस वायरस का कहर फैलता ही जा रहा है। हालांकि, बीते कुुुछ दिन से कोरोना के कम संख्‍या में नए केस दर्ज हो रहे हैं और एक के बाद आम लोगों के अलावा खास लोग भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। देश के गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री कोरोना संक्रमण के शिकार होकर स्‍वास्‍थ भी हो चुके हैं। इसी के बाद अब हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री को कोरोना ने जकड़ लिया है।

ट्वीट कर दी जानकारी :

हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित के संबंध में उन्‍होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट में लिखा- कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैं बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारंटीन था,गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया,जिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं।

बता दें, इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, उनकी पत्नी और बेटी की कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। मंत्री सुरेश भारद्वाज 2 अक्टूबर से होम क्वारंटीन में हैं, उन्‍होंने बताया कि, उनके बड़े बेटे का टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है, वहीं उनके छोटे बेटे को 5 अक्टूबर को पॉजिटिव पाए गए थे।

देश में कोरोना की स्थिति :

अगर देश में कोरोना की क्‍या स्थिति है, इस बारे में जानें तो आज पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 66,732 नए मामले सामने आए, जबकि इसी अवधि में 816 लोगों की मौत हुई है एवं 71,559 मरीज ठीक हो गए है। अब संक्रमण के कुल मामले 71,20,539 एवं मृतकों की संख्या कुल 1,09,150 है। तो वहीं, 61,49,535 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com