ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश व बिजली गिरी
ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश व बिजली गिरीSudha Choubey - RE

ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश व बिजली गिरी- 10 लोगों की मौत

ओडिशा के भुवनेश्वर और कटक शहरों सहित ओडिशा के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश व बिजली गिरी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही IMD ने अगले चार दिनों में कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश

  • बिजली गिरने से 10 लोगों की हुई मौत

  • अगले चार दिनों कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

ओडिशा, भारत। देश के कई राज्यों में उमस भरी गर्मी मानसून का माहौल बना है। तो वहीं, कुछ राज्यों में भारी बारिश व बिजली गिरने की घटना हो रही है। इस बीच ओडिशा राज्य के छह जिलों में बीते दिन भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है।

ओडिशा में बिजली गिरने की घटना के बारे में विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, बिजली गिरने से खुर्दा जिले में चार, बोलांगीर में दो और अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर और ढेंकनाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बिजली गिरने से खुर्दा में तीन लोग घायल भी हो गये। भुवनेश्वर और कटक शहरों सहित ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई।

इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी और कहा गया है कि, चक्रवाती चक्र ने मानसून को सक्रिय कर दिया है, जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। भुवनेश्वर और कटक में शनिवार को 90 मिनट के अंतराल के दौरान क्रमशः 126 मिमी और 95.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) ने एक्स, पूर्व में ट्विटर पर कहा, राज्य में दोपहर में 36,597 सीसी (बादल से बादल) बिजली और 25,753 सीजी (बादल से जमीन) बिजली दर्ज की गई. मौसम विभाग ने लोगों को आंधी तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।

एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी पर भी बना हुआ है, जबकि एक और चक्रवाती परिसंचरण 3 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com