मंकीपॉक्स
मंकीपॉक्स Social Media

मंकीपॉक्स की रफ्तार तेज- स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके बचाव के लिए सूची जारी कर दी अहम जानकारी

देशभर में मंकीपॉक्स धीरे-धीरे करके रफ्तार तेज कर रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की सूची जारी की गई...
Published on

दिल्‍ली, भारत। दुनियाभर में जब से खतरनाक वायरस कोरोना की एंट्री हुई है उसके बाद से कई तरह के वायरसों का संक्रमण फैल रहा है और अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) नाम का दुर्लभ वायरस धीरे-धीरे करके अपने संक्रमण की रफ्तार को तेज कर रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंकीपॉक्स के प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश जारी कर इसके संक्रमण से बचने के उपाय बताए है।

ये है मंकीपॉक्स से बचाव के उपाय :

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की सूची जारी की गई है। अगर सभी इस वायरस के संक्रमण से बचना चाहते है तो यह सावधानी जरूर बरतें, एक नजर मंकीपॉक्स के बचाव पर-

  • किसी को भी मंकिपॉक्स हो सकता है, यदि वे किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक या बार-बार संपर्क में रहे हों।

  • संक्रमित मरीजों को दूसरों से अलग करें।

  • अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं या फिर सैनिटाइजर का उपयोग करें।

  • मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति के पास मास्क और डिस्पोजेबल ग्लब्स पहनें।

  • पर्यावरण स्वच्छता के लिए कीटाणुनाशक का उपयोग करें।

  • मंकीपॉक्स से संक्रमित लोगों के साथ बिस्तर या तौलिये शेयर न करें।

  • संक्रमित व्यक्तियों के गंदे कपड़े या तौलिया को गैर-संक्रमित व्यक्तियों के साथ न धोएं।

  • यदि आप मंकीपॉक्स के लक्षण प्रदर्शित करते हैं, तो सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न हों। बेवजह भीड़ इकट्ठा करने से बचें।

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स

वैसे मंकीपॉक्स वायरस का नाम अब शायद सभी को अधिकतर सुनने को मिल ही रहा होगा, क्‍योंकि धीरे-धीरे करके अब पूरी दुनिया को यह वायरस परेशान करने लग गया। ऐसे में मंकीपॉक्‍स कैसे फैसला है इस बारे में स्वास्थ्य पेशेवरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि, ''मंकीपॉक्स यौन अभिवृति या नस्ल की परवाह किये बिना करीबी शारीरिक संपर्क से फैल सकता है और इसके प्रसार के लिए पूरे एलजीबीटीक्यू समुदाय को बलि का बकरा बनाना एड्स महामारी के दौरान की गयी गलती की पुनरावृत्ति होगी।''

यह होते है मंकीपॉक्स के लक्षण

  • सिरदर्द

  • बुखार

  • लिंफ नोड्स में सूजन

  • शरीर में दर्द और कमर दर्द

  • ठंड लगना

  • थकान महसूस करना

  • चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना

  • हाथ-पैर में रैशेज होना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com