वैक्‍सीनेशन नियमों में बदलाव- 28 दिन में ले सकते हैं कोविशील्ड की दूसरी डोज

सरकार ने वैक्सीनेशन या को लेकर एक बार फिर नियमों में बदलाव किया, इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है।
वैक्‍सीनेशन नियमों में बदलाव- 28 दिन में ले सकते है कोविशील्ड की दूसरी डोज
वैक्‍सीनेशन नियमों में बदलाव- 28 दिन में ले सकते है कोविशील्ड की दूसरी डोजSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली, भारत। देश में घातक वायरस कोरोना को दवाई-कड़ाई के साथ परास्‍त करने के लिए संघर्ष जारी है और इस वायरस से निपटने का सबसे बड़ा हथियार वैक्‍सीन को ही माना जा रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा आयु वर्ग के हिसाब से कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया गया। इस बीच अब ये खबर सामने आ रही है कि, सरकार ने वैक्सीनेशन या कहे टीकाकरण को लेकर एक बार फिर नियमों में बदलाव किया है, जो सिर्फ विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए है।

पहले और दूसरे डोज के बीच का अंतर कम :

देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी कोरोना की वैक्‍सीन लग रही हैै ऐसे में सरकार ने अब कोविशील्ड (Covishield) के पहले और दूसरे डोज के बीच का अंतर को कम करने का फैसला किया है। दरअसल, इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) की ओर से जारी हुई गाइडलाइन में बताया गया कि, ''विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए कोविशील्ड (Covishield) पहले और दूसरे डोज का गैप कम किया गया है, जबकि आम परिस्थिति में लोगों को दूसरी डोज के लिए 84 दिन का इंतजार करना होगा।''

28 दिन बाद लग सकती है कोविशील्ड की दूसरी डोज :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, विदेश में पढ़ने और नौकरी करने वाले लोग वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाने के 28 दिन बाद कोविशील्ड (Covishield) की दूसरी डोज लगवा सकते हैं। इसके अलावा टोक्यो में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेलों (International Olympic Games) में भाग लेने वाले भारतीय दल के एथलीट, खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी कोविशील्ड की दूसरी डोज 28 दिनों बाद ही लगवा सकते हैं।

बता दें कि, देश में महामारी कोरोना ने पिछले साल से ही हाहाकार मचा रखा है, इसके बाद इस साल कोरोना की दूसरी लहर में तो इस वायरस ने अपना असली रंग बताया, साथ ही इस साल कोरोना की वैक्‍सीन की बन चुकी थी और देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी। देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,60,85,649 हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com