Nafe Singh Rathi Murder Case : नफे सिंह राठी के बेटे की मांग- मेरे पिता के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी

Nafe Singh Rathi Murder Case : नफे सिंह राठी के बेटे ने कहा, मेरे पिता सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाते रहे और यही कारण है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी की मांग
नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी की मांगRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने कहा,सीसीटीवी कैमरों से सबूत इकट्ठा कर रहे।

  • Nafe Singh Rathi Murder Case में पुलिस ने 4 लोगों को किया नामित।

  • नफे सिंह के बेटे ने कहा, जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

Nafe Singh Rathi Murder Case : बहादुरगढ़। हरियाणा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं हरियाणा पुलिस ने एफआईआर में नरेश कौशिक, रमेश राठी, सतीश राठी और राहुल नाम के 4 लोगों को नामित किया है।

हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा कि, हम पुलिस और प्रशासन से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हैं। मेरे पिता 5 साल से सुरक्षा की गुहार लगा रहे। सीआईडी से लगातार इनपुट मिल रहे थे। मेरे पिता सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाते रहे और यही कारण है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मैं चाहता था कि वे (राजनीतिक दल) मेरे पिता की मृत्यु से पहले हमारा समर्थन करें।

हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा कि, मेरे पिता की मृत्यु के बाद, उनके शरीर को लगभग 3-3:30 बजे शवगृह में स्थानांतरित कर दिया गया और लगभग 4 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई। हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मेरे पिता का जब तक एफआईआर में उल्लिखित नाम वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और हमें सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती। मुझे लगता है कि स्थानीय राजनेता इसमें शामिल हैं।

इस मामले में झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि, हम सभी सीसीटीवी कैमरों से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और संदिग्ध वाहन की भी जांच कर रहे हैं। हमने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2 डीएसपी के साथ पांच टीमें गठित की गई हैं. जांच जारी है। हम भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com