हाइलाइट्स-
हरियाणा के करनाल में लखपति दीदी सम्मेलन का आयोजन।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर कार्यक्रम में उड़ाया ड्रोन।
मुख्यमंत्री ने समाज में महिलाओं के योगदान की बात बताई।
करनाल, हरियाणा। हरियाणा के करनाल जिले में लखपति दीदी सम्मेलन (Lakhpati Didi conference) का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए। इस खास मौके पर प्रदेश की महिलाओं के विकास (Devlope) की बात रखते हुए, मुख्यमंत्री खट्टर ने समाज में महिलाओं के योगदान की बात बताई।
बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 'लखपति दीदी सम्मेलन' के दौरान ड्रोन उड़ाते हुए भी नजर आए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, हमने वादा किया है कि, हम महिलाओं को 5000 ड्रोन मुहैया कराएंगे ताकि उन्हें कृषि में हर तरह से मदद मिल सके। इसके साथ ही 'लखपति दीदी सम्मेलन' में देश की करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाने के प्रधानमंत्री के सपने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की सराहना की। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि, इतने बड़े महत्वपूर्ण हिस्से के लिए प्रधानमंत्री ने महिलाओं के हित में यह योजना लाए, जिसमें सेल्फ हेल्प, कौशल विकास सहित अन्य शामिल हैं।
मनोहर लाल खट्टर ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, "हमने वादा किया है कि हम महिलाओं को 5000 ड्रोन मुहैया कराएंगे ताकि उन्हें कृषि में हर तरह से मदद मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने लखपति दीदी की योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं की प्रंशसा की।"
इस खास मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, "महिलाओं के अंदर एक विशेष गुण है, उनकी बहादुरी और उनकी संपन्नता लेकिन इसके साथ ही उन्हें कष्ट भी अधिक होते हैं। खट्टर ने कहा कि, अगर महिला परिवार में संस्कारित है तो वे तीन पीढ़ियों को सुधार देती हैं।"
लखपति दीदी सम्मेलन' में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, हरियाणा में लगभग 55,000 स्वयं-समूह बने हैं और 6 लाख से अधिक बेटियां इससे जुड़ी हैं। हमारा उद्देश्य यह देखना है हमारी बहनें और बेटियां नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। हमने वादा किया है कि हम महिलाओं को 5000 ड्रोन प्रदान करेंगे ताकि यह उन्हें कृषि में हर तरह से मदद कर सके। इससे उन्हें अपने स्वयं सहायता समूहों को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।"
वहीं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन के बारे में बोलते हुए CM मनोहर लाल ने कहा कि, "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन में काफी प्रगति देखी गई है। शिक्षा क्षेत्र में, हमारी बहनें और बेटियां बहुत आगे हैं। निजी कॉलेजों में, हम हमारी बेटियों को, जो अपनी फीस देने में असमर्थ हैं, मुफ्त शिक्षा प्रणाली प्रदान की गई है, सरकार ने उनकी जिम्मेदारी लेने का फैसला किया है। ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।