हाइलाइट्स
हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी करने पर बुरे फंसे Randeep Surjewala
HNCW ने नोटिस जारी कर 9 अप्रैल को मांगा स्पष्टीकरण।
HNCW Sent Notice to Randeep Surjewala : हरियाणा। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब हरियाणा महिला आयोग (HNCW) ने हेमा मालिनी (Hema Malini) पर विवादित बयान देने को लेकर सुजरेवाला को नोटिस जारी किया है। हालांकि इस मामले में रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सफाई भी दे दी है।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा, महिला आयोग ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। मैंने रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) को नोटिस भेजा है। नोटिस की एक प्रति उदय भान को भी भेजी गई है, जो हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष हैं।
दरअसल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बीते दिन एक अप्रैल को हरियाणा में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए एक बयान दिए जिसे बाद में सोशल मीडिया पर भाजपा नेता और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से जोड़कर देखा गया। जिसके बाद मामले ने खूब तूल पकड़ा और नेताओं ने इस पर खूब बयानबाजी की। इसको लेकर हरियाणा महिला आयोग ने गुरूवार को स्वत: संज्ञान लिया और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को एक नोटिस भी जारी किया है। जारी किये गए नोटिस के अनुसार उन्हें (Randeep Surjewala) मंगलवार 9 अप्रैल को पेश होने को कहा है।
नोटिस में लिखा गया कि, आपको (Randeep Surjewala) सूचित किया जाता है कि विभिन्न न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया पर प्रकाशित विषयाधीन खबर पर आयोग ने हरियाणा राज्य महिला आयोग अधिनियम 2012 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत स्वं संज्ञान लिया है। जिसमें आपने हेमा मालिनी (Hema Malini) के लिए अभद्र भाषा और टिप्पणी का प्रयोग किया है। जो कि एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और अशोभनीय है। आपको आदेश दिया जाता है कि, आप 9 अप्रैल को सुबह 10:30 पर आयोग के कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।