हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से होंगी शुरू, धारा-144 लागू

सभी परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षाएं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षाएं Raj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइटस:

  • परीक्षाएं 1484 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होंगी ।

  • परीक्षा में 10,143 छात्र-अध्यापक होंगे शामिल ।

  • परीक्षा केंद्रों के निकट के कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद।

चंडीगढ़, हरियाणा। विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक,मुक्त विद्यालय) परीक्षा फरवरी-मार्च-2024 के लिए प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी गई है। सभी परीक्षा केंद्रों के निकट फोटोस्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

बोर्ड प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक,मुक्त विद्यालय) परीक्षा का संचालन 27 फरवरी से कराया जा रहा है। यें परीक्षाएं 1484 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होंगी जिसमें पांच लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होगें। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त डीएलएड (रि-अपीयर) व मर्सी चांस परीक्षाओं का संचालन भी 27 फरवरी से कराया जा रहा हैं।

प्रदेशभर से इस परीक्षा में 10,143 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे। सभी पात्र परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी, छात्र अध्यापक प्रवेश-पत्र पर दी गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

परीक्षा केन्द्र पर इलैक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाईल, पेजर एवं गैजेट आदि व अनुचित साधन प्रयोग संबंधी सामग्री का प्रयोग वर्जित है। यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com