हरियाणा: पहाड़ियों पर नूंह हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटर
हरियाणा: पहाड़ियों पर नूंह हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटर Raj Express

हरियाणा: पहाड़ियों पर नूंह हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटर, 2 आरोपी अरेस्‍ट

हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू में पुलिस और दंगाइयों के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान नूंह पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से एक को गोली लगी है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • नूंह जिले के तावड़ू में पुलिस-दंगाइयों के बीच मुठभेड़

  • नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर

  • नूंह हिंसा के आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

हरियाणा, भारत। हरियाणा राज्‍य से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, नूंह जिले के तावड़ू में पुलिस और दंगाइयों के बीच आज गुरुवार को मुठभेड़ हुई है। दरअसल, 31 जुलाई को नूंह में हिंसा के बाद से आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

मुठभेड़ में 2 आरोपी गिरफ्तार :

मुठभेड़ के दौरान नूंह पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से एक को गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गावरका निवासी मुनफेद और सैकुल हैं। दोनों के पास से अवैध कट्‌टा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिली थी कि, 2 दंगाई राजस्थान के रास्ते तावड़ू से होते हुए नूंह आ रहे हैं। तभी पुलिस टीम ने उन्हें तावड़ू के पहाड़ी में रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई। तो वहीं, मुठभेड़ के बारे में पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों तरफ से 4 से 5 राउंड फायर हुए। एनकाउंटर करीब एक घंटे तक चला।

बता दें कि, पुलिस अरावली की पहाड़ियों में 31 जुलाई को हुई नूंह हिंसा के आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। सूचना मिली की, हिंसा में शामिल संदिग्ध लोग अरावली की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं, जिसके चलते आरोपियों को पकड़ने STF और पुलिस टीमों ने ड्रोन का सहारा लेकर उनके ठिकानों को तलाश करने के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया जा रहा है। पुलिस पहाड़ियों में छिपे 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि नूंह में हुई हिंसा में शामिल 188 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com