ED Raid : अवैध खनन मामले में ED ने कांग्रेस नेता सुरेंद्र पंवार और दिलबाग सिंह के 20 ठिकानों पर की तलाशी
हाइलाइट्स :
दिलबाग सिंह इनेलो के पूर्व विधायक हैं।
आवास और ठिकानों पर ईडी अधिकारियों ने की तलाश।
मनी लॉन्ड्रिग के प्रावधानों के तहत हुई जांच।
हरियाणा। प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन मामले में कांग्रेस के दो नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कांग्रेस नेता सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के आवास और ठिकानों पर पहुंचे। इन दोनों नेताओं के करीबियों के घर पर भी पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली फ़रीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली फ़रीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं के घर और ठिकाओं पर दस्तावेजों को भी जाँच की है। दोनों नेताओं से बंद कमरे में पूछताछ भी की गई है। पिछले दिनों हरियाणा पुलिस ने अवैध खनन की जांच के लिए FIR दर्ज की थी। इसी FIR के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।