चंडीगढ। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि ग्रामीण स्तर पर कमेटियां गठित कर विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाए। यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती हैं, तो कमेटियां इसे सरकार के संज्ञान में लाएं ताकि उन पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
श्री बबली शुक्रवार को टोहाना स्थित अपने निवास पर नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी विकास कार्य की ग्रामीण अपने स्तर पर जाचं और निगरानी करेंगे तो विकास कार्यो में अधिक गुणवत्ता आएगी और कार्य भी निश्चित समयवधि पर पूरे होंगे। नागरिकों को विकास कार्यो का लाभ भी जल्द मिलेगा।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार नागरिकों को सुगमता और सरलता से मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है और पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कार्य कर रही है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता में होने वाली लापरवाही की शिकायत पर संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए अधिकारी विकास कार्यो को पूरी सजगता से करें।
उनके अनुसार जनता के कार्यों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। नागरिकों को सरकार द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न सेवाओं का लाभ देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनकी समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।