हाइलाइट्स
Maxtern के साथ मारपीट मामले में Elvish Yadav को मिली बेल।
नोएडा पुलिस Elvish Yadav को लेकर गुरुग्राम कोर्ट पहुंची।
Elvish-Maxtern Controversy : हरियाणा। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को शनिवार को गुरुग्राम के कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेड के सामने पेश किया गया था। गुरुग्राम के ड्यूटी मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार ने एल्विश और मैक्सटर्न विवाद मामले में Elvish Yadav को जमानत दे दी है। इस दौरान कोर्ट में गुरुग्राम पुलिस भी मौजूद रही। यूपी पुलिस ने Elvish Yadav को गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया था। दरअसल, सांपों के जहर की तस्करी के मामले में जमानत मिलने के बाद भी Elvish Yadav पुलिस हिरासत में ही थे। शनिवार सुबह नोएडा पुलिस Elvish Yadav को लेकर गुरुग्राम कोर्ट पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर Elvish Yadav और Maxtern के बीच सोशल मीडिया पर विवाद हो गया था। जिसके बाद Elvish Yadav ने Maxtern को पीटा था जिसकी शिकायत Maxtern ने गुरुग्राम के पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। इसको लेकर गुरुग्राम कोर्ट में शनिवार 23 मार्च को सुनवाई हुई। जहाँ से Elvish Yadav को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। इस दौरान यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर भी अदालत में मौजूद था। एल्विश के अधिवक्ता हिमांशु यादव ने बताया कि यूट्यूबर मैक्सटर्न भी मामले में समझोता का शपथ पत्र दे चुका है।
गौरतलब है कि, मैक्सटर्न के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद मैक्सटर्न ने एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसने वीडियो जारी कर जान से मारने की कोशिश का आरोप भी लगाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।