पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान
हाइलाइट्स-
पराली जलाए जाने की घटना पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी।
मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया बयान।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया।
हरियाणा, भारत। वायु प्रदूषण और पराली जलाए जाने की घटना पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को सख्त टिप्पणी की। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा सरकार के प्रयासों पर मुहर लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का स्वागत किया।
मनोहर लाल खट्टर ने कही यह बात:
पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, "इससे एक बात तो स्पष्ट होती है कि, पंजाब सरकार को इस ओर जितना ध्यान देना चाहिए, वह उतना नहीं दे रही है। उन्होंने (सुप्रीम कोर्ट) साथ में ये भी कहा है कि, पंजाब सरकार को हरियाणा सरकार से सीखना चाहिए। आखिर हरियाणा में हम किसानों की हर प्रकार की सहायता कर रहे हैं। मैं हरियाणा के किसानों का धन्यवाद प्रकट करता हूं कि, उन्होंने इस बात को समझा है। उन्होंने आगे कहा कि, इन विषयों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मगर दिल्ली के सीएम का राजनीतिक तौर पर हर बार बयान आता है। यह उचित नहीं है। इस पर हमको मिलकर काम करना चाहिए।"
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान कहा कि, खेतों में आग लगाने की घटनाएं कम नहीं हुई हैं। कोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा कि,आप पराली निपटाने की प्रक्रिया को 100% मुफ्त क्यों नहीं करते? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसानों को वित्तीय प्रोत्साहन देने के तरीके में पंजाब राज्य को भी हरियाणा राज्य से सीख लेनी चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।