Bandhwari Landfill Fire: Ghazipur के बाद अब एक और कूड़े के ढेर में लगी आग

Bandhwari Landfill Fire: गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल साइट में आग लग गई। धुआं आस-पास के इलाकों में तेजी से फैल रहा है, जिससे रहवासियों को समस्या हो रही है।
Bandhwari Landfill Fire
Bandhwari Landfill FireRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • दमकल की गाड़ियां बंधवाड़ी लैंडफिल पर आग बुझाने की कोशिश कर रही।

  • कूड़े में लगी आग का धुआं सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है।

  • 21 अप्रैल को दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में भी लगी थी आग।

Bandhwari Landfill Fire: गुरुग्राम, हरयाणा। दिल्ली के Ghazipur Landfill साइट में लगी आग पर अभी पूरी तरह काबू भी नहीं पाया गया था, और दिल्ली एनसीआर के एक और कूड़े के पहाड़ में आग लग गई। NCR के गुरुग्राम में स्थित Bandhwari Landfill में आज 23 अप्रैल को आग लग गई। आग लगने के बाद कूड़े के ढेर से काफी धुआं निकलते हुआ देखा गया है। यह धुंसा सड़क पर फैलता दिखाई दे रहा है। आग बुझाने मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। राहत की बात यह है कि इस हादसे में जान की कोई हानि नहीं हुई है। 

आस-पास रहने वालों को हो रही परेशानी

गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग के बाद, जिस तरह इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, Bandhwari Landfill के आस-पास रहने वाले लोग भी उन्हीं समस्याओं का सामना कर रहे हैं। आग से निकलने वाले धुएं से लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की समस्या हो रही है। बता दें कि, रहवासी कई बार इस कूड़े के ढेर का इंतजाम करने के लिए सरकार से अपील कर चुके हैं। इलाके में रहने वाले लोग यह दावा करते आए हैं, कि लैंडफिल के कारण कई लोग कैंसर का शिकार हुए हैं।

2 दिन पहले गाजीपुर लैंडफिल में लगी थी आग

बंधवाड़ी लैंडफिल में आग लगने से 2 दिन पहले 21 अप्रैल की शाम को दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में भी आग लग गई थी। अगले दिन सुबह तक दिल्ली सरकार की तरफ से आग पर काबू पाने का दावा किया गया। हालांकि अभी तक इस कूड़े के ढेर से निकलने वाला धुआं थमा नहीं हैं। आग लगे 40 घंटे से ज्यादा हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com