हरियाणा बड़ा हादसा: फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, 3 की मौत
हाइलाइट्स-
हरियाणा के झज्जर जिले में बड़ा हादसा
एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला
हादसे में तीन लोगों की मौत और कई अन्य घायल
जांच में जुटी पुलिस
हरियाणा, भारत। हरियाणा (Hariyana) के झज्जर (Jhajjar) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा से खबर आ रही कि, यहां के झज्जर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 11अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि झज्जर जिले के एक टोल प्लाजा के सामने ये हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा हरियाणा के झज्जर जिले के एक टोल प्लाजा के सामने हुआ है। यहां सड़क किनारे मजदूर सो रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से ट्रक सड़क से फुटपाथ पर पहुंच गया,फुटपाथ पर कई मजदूर सो रहे थे, जिन्हें ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं, 11 लोग घायल हो गए हैं और कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल हुए 10 लोगों को PGI रोहतक भेजा गया है, वहीं एक घायल मजदूर को बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में मरने वाले और घायल हुए मजदूर इसी एक्सप्रेसवे पर मरम्मत का काम करते थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि, ये हादसा असौदा टोल के पास हुआ।
इस हादसे के बारे में बात करते हुए पुलिस अधिकारी अमित यशवर्धन ने बताया कि, "तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा, बारह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से दस को पीजीआईएमएस, रोहतक रेफर कर दिया गया है।"
ये भी देखें: राजनीति के इतिहास में क्यों खास है 16 मई ?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।