हरियाणा सरकार ने एक बार फिर बंद किए स्कूल और कॉलेज

देशभर में स्कूल और कॉलेजों को काफी समय बंद रखने बार कई राज्यों ने खोल दिया था। हालांकि, अब कई राज्यों के बाद अब हरियाणा की सरकार ने एक बार फिर स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है।
हरियाणा सरकार ने एक बार फिर बंद किए स्कूल और कॉलेज
हरियाणा सरकार ने एक बार फिर बंद किए स्कूल और कॉलेजSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हरियाणा, भारत। पूरी दुनिया में घातक और जानलेवा 'कोरोना वायरस' और उसके नए Omicron वेरिएंट का कहर अब तक जारी है, साथ ही इसके मामलों ने एक बार फिर जोर पकड़ते हुए तेजी से बढ़ना शुरू कर दिया है। यह खतरनाक वायरस काफी लोगों की जान ले चुका है। देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अनलॉक करते हुए स्कूल और कॉलेजों खोलने की अनुमति दे दी थी। हालांकि, इन्हें खोलने और बंद करने का सिलसिला जारी ही रहा है। वहीं, अब कई राज्यों के बाद अब हरियाणा की सरकार ने एक बार फिर स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है।

हरियाणा सरकार ने किए सभी स्कूल-कॉलेज बंद :

दरअसल, देशभर में स्कूल और कॉलेजों को काफी समय बंद रखने बार कई राज्यों ने खोल दिया था। हालांकि, मामलों में उतार-चढ़ाव के साथ फैसले में फेरबदल किया जाता रहा है, लेकिन अब अचानक देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से स्कूल और और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया था। यह सभी स्कूल 26 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए है। जिससे छात्र अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे। बता दें, हरियाणा से पहले पड़ोसी राज्य दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन के साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है।

हरियाणा मुख्यमंत्री का कहना :

हरियाणा में 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लेते हुए हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, 'इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज सुचारू ढंग से चलती रहेंगी।' बता दें, हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है और बीते दिन रविवार को कुल 5,166 नए केस सामने आए थे। राज्य सरकार के अनुसार, इन कुल मामलों में से 2,338 मामले अकेले गुरुग्राम जिले से सामने आये है। जबकि, हरियाणा से रविवार को को Omicron वेरिएंट के 13 नए मामले सामने आए थे।

गौरतलब है कि, हरियाणा से पहले राजस्थान में भी 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया जा चुका है। राजस्थान सरकार ने साथ ही कई पाबंदियां लगाते हुए राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में बंद करने के साथ ही रविवार को कर्फ्यू, बाजार के समय को सीमित करने और रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता को सीमित करने का ऐलान किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com