गुरुग्राम : ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग
गुरुग्राम : ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आगSocial Media

गुरुग्राम : ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद

हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में आज शनिवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है।
Published on

गुरुग्राम, भारत। हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में आज शनिवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। गुरुग्राम के बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया (Bilaspur Industrial Area) में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया, वहीं मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौजूद हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम जिले में मौजूद बिलासपुर औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स बनाने की कंपनी में रात अचानक आग लग गई। आग के चलते कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।

आग लगने का कारण, मज़दूरों के फंसे होने की आशंका,जान-माल के नुकसान होने की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल, कंपनी में कितने मजदूर थे, क्या कोई फंसा भी है या कोई नुकसान हुआ है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। वहीं, इसको लेकर कंपनी की ओर कोई बयान नहीं आया है।लेकिन कंपनी के कर्मचारी करोड़ों की संपत्ति के नुकसान की बात कर रहे हैं। घटना बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया की है।

बता दें कि, घटनास्थल की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें आग की लपटें दूर-दूर तक उठती हुई दिखाई दीं। कंपनी के आसपास अफरातफरी का माहौल दिखा। आनन-फानन में कर्मचारी कंपनी के मुख्य गेट से बाहर आ गए। आग लगने के बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। इसके बाद मेजर फायर डिक्लेयर, गुरुग्राम के भीम नगर, सैक्टर-29, सैक्टर-37 की दमकल की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, कंपनी में आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है। यह अलग बात है कि, दमकल विभाग के अधिकारियों ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com