अहमदाबाद से पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Train: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Vande Bharat Train
Vande Bharat TrainSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • अहमदाबाद से PM मोदी ने 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई वर्चुअली हरी झंडी

  • आज PM मोदी ने किया रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

  • पीएम मोदी बोले- आज जो शिलान्यास हुआ, वो युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी लेकर आया

Vande Bharat Train: आज 12 मार्च 2024 को देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है, अहमदाबाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। आज अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कालाबुरागी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) पर चलने वाली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है।

MP को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस: मध्यप्रदेश को मंगलवार सुबह चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है, पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए चौथी सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक जाएगी।छत्तीसगढ़ को एक और वंदे भारत की सौगात: छत्तीसगढ़ राज्य को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। नागपुर से बिलासपुर तक एक वंदेभारत पूरी सफलता के साथ चल रही है। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्ग से विशाखापट्टनम तक चलने वाली है।

विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास:

नये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे की विभिन्न बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान पूरे देश में 50 प्रधानमंत्री जन औषिधि केंद्र का भी लोकार्पण किया। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीअर) अंतर्गत चार केंद्र जांजगीर नैला, पेंड्रारोड, नागभीड़ और नैनपुर शामिल है।

विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा: PM मोदी

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 700 से ज़्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं, विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है, नई योजनाएं शुरू हो रही हैं। अगर मैं साल 2024 की ही बात करूं, तो इन करीब 75 दिन में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। अकेले पिछले 10-12 दिन में ही 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज भी विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इस कार्यक्रम में आज यहां 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है, इनमें से 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट्स आज देश को मिले हैं।

  • 2014 से पहले देश में नॉर्थ ईस्ट के 6 राज्य ऐसे थे जहां की राजधानी हमारे देश के रेलवे से नहीं जुड़ी थी।

  • 2014 में देश में 10 हजार से ज्यादा मानव-रहित रेलवे फाटक थे, वहां लगातार एक्सीडेंट होते थे।

  • 2014 में सिर्फ 35% रेल लाइनों का विद्युतीकरण हुआ था। रेल लाइनों का दोहरीकरण पहले की सरकारों की प्राथमिकता में ही नहीं था।

आज जो शिलान्यास हुआ, वो युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी लेकर आया- PM

कई रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत एक युवा देश है, यहां एक बड़ी युवा आबादी रहती है। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि आज जो उद्घाटन हुआ है, वह हमारे लिए है। आज जो शिलान्यास हुआ है, वह आपके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी लेकर आया है। आजादी के बाद जो सरकारें आईं, उन्होंने राजनीतिक स्वार्थ को प्राथमिकता दी। भारतीय रेल उसी का बड़ा शिकार है... सबसे पहले मैंने यही किया था। रेलवे को सरकार के बजट में शामिल करें, जिसके कारण सरकार के धन का उपयोग अब रेलवे के विकास के लिए किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com