अगले 5 साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी: PM मोदी

PM Modi In Gujarat: आज PM मोदी ने कई रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम में कहा कि, हम निरंतर भारतीय रेल को आधुनिक बनाने और देश के कोने-कोने को रेल से जोड़ने में जुटे हुए हैं।
PM Modi In Gujarat
PM Modi In Gujarat Social Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • आज कई रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  • PM मोदी बोले- रेलवे का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है

  • हमने 10 वर्षों में औसत रेल बजट को 2014 से पहले की तुलना में 6 गुना ज्यादा बढ़ाया

PM Modi In Gujarat: "रेलवे का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, हमने 10 वर्षों में औसत रेल बजट को 2014 से पहले की तुलना में 6 गुना ज्यादा बढ़ाया है "मैं आज देश को गारंटी दे रहा हूं कि अगले 5 साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी आज का ये दिन इसी इच्छाशक्ति का जीता-जागता सबूत है" ये बात आज पीएम मोदी ने कई रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम में कही है।

बता दें, आज अहमदाबाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, आज का दिन रेलवे के विस्तार और विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया एवं 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाई।

आज विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया: PM

प्रधानमंत्री ने कहा- आज भी विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इस कार्यक्रम में आज यहां 1 लाख करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ है। इनमें से 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट्स आज देश को मिले हैं। भारत एक युवा देश है, यहां बहुत बड़ी संख्या में युवा यहां रहते हैं। मैं खासतौर से मेरे युवा साथियों से कहना चाहता हूं कि, आज जो लोकार्पण हुआ है वो आपके वर्तमान के लिए है, और आज जो शिलान्यास हुआ है वो आपके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी लेकर आया है।

पीएम बोले- "मुझे खुशी है कि भारतीय रेलवे आज 'विकास भी-विरासत भी' के मंत्र को साकार करते हुए क्षेत्रीय संस्कृति और आस्था से जुड़े पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। आज देश में रामायण सर्किट, गुरुकृपा सर्किट और जैन यात्रा पर भारत गौरव ट्रेन चल रही हैं" अब तक करीब 350 आस्था ट्रेनें चली हैं और इनके माध्यम से साढ़े 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं। भारतीय रेल आधुनिकता की रफ्तार पर ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी और ये मोदी की गारंटी है।

मैं अपने युवा साथियों से कहना चाहता हूँ, आज जो लोकार्पण हुआ है, वह आपके वर्तमान के लिए है और आज जो शिलान्यास हुआ है, वह आपके उज्जवल भविष्य की गारंटी लेकर आया है।

पीएम मोदी

आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हम निरंतर भारतीय रेल को आधुनिक बनाने और देश के कोने-कोने को रेल से जोड़ने में जुटे हुए हैं। हम रेलवे से मानव रहित फाटक समाप्त करके ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लगा रहे हैं। हम रेलवे के शत -प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन की तरफ बढ़ रहे हैं। रेलवे में हो रहे सारे प्रयास, रेलवे का कायाकल्प, नये निवेश और निवेश से नये रोजगार की भी गारंटी दे रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com