करणी सेना अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना पुलिस हिरासत में, परषोत्तम रूपाला के खिलाफ करने जा रहे थे प्रदर्शन

Karni Sena President Mahipal Singh Makrana In Police Custody : परषोत्तम रूपाला अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांग चुके हैं लेकिन क्षत्रिय समाज के लोग प्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़े हुए हैं।
Karni Sena President Mahipal Singh Makrana In Police Custody
Karni Sena President Mahipal Singh Makrana In Police CustodyRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • परषोत्तम रूपाला का वायरल हुआ था वीडियो।

  • क्षत्रिय समाज के लोग कर रहे प्रत्याशी बदलने की मांग।

Karni Sena President Mahipal Singh Makrana In Police Custody : अहमदाबाद, गुजरात। श्री राजपूत करणी सेना (Karni Sena) के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना (Mahipal Singh Makrana) को अहमदाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिपाल सिंह मकराना बोपल में क्षत्रिय समुदाय की महिलाओं से मिलने के लिए गुजरात आ रहे थे इसी दौरान उन्हें अहमदाबाद में रोक दिया गया। बोपल में क्षत्रिय समुदाय की महिलाएं केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। पिछले दिनों परषोत्तम रूपाला (Parshottam Rupala) ने क्षत्रिय समुदाय पर टिप्पणी की थी जिसके बाद से ही क्षत्रिय समुदाय विरोध कर रहा है।

दरअसल राजकोट से भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला (Parshottam Rupala) का एक वीडियो वायरल था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'दूसरों ने हमपर राज किया। अंग्रेजों ने भी ऐसा ही किया। हमें सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। राजाओं ने भी उनके साथ मिलकर रोटियां तोड़ी अपनी बेटियों की शादी उनसे कर दी। हमारे रुखी (दलित) समुदाय ने न तो उनसे दोस्ताना संबंध बनाए न अपना धर्म बदला। दलित समुदाय पर सबसे अधिक अत्याचार किया गया।' यह वीडियो 23 मार्च का था।

वीडियो के सामने आने के बाद क्षत्रीय समाज ने परषोत्तम रूपाला का जमकर विरोध किया था। श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना (Mahipal Singh Makrana) ने कुछ समय पूर्व वीडियो जारी कर बताया था कि, वे परषोत्तम रूपाला (Parshottam Rupala) की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं से मिलेंगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आज हिरासत में ले लिया है। क्षत्रीय समाज के लोग राजकोट से बीजेपी प्रत्याशी बदलने की भी मांग कर रहे हैं।

परषोत्तम रूपाला (Parshottam Rupala) का वीडियो सामने आने के बाद क्षत्रीय समाज के लोगों ने उनका पुतला भी जलाया था। राजकोट से भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला ने कहा था कि, 'सभी समाज के लोग उनके साथ हैं।' परषोत्तम रूपाला अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांग चुके हैं लेकिन क्षत्रिय समाज के लोग प्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़े हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com