हाइलाइट्स :
गुजरात की हॉट सीट में से एक बनासकांठा में Priyanka Gandhi की जनसभा
Priyanka Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कहा - सैकड़ों किसान शहीद हुए लेकिन PM Modi उनसे मिलने नहीं गए
Priyanka Gandhi in Banaskantha : गुजरात के बनासकांठा में प्रचार करने पहुंची पार्टी महासचिव Priyanka Gandhi ने PM Modi पर निशाना साधते हुए कहा कि सैकड़ों किसान शहीद हुए लेकिन PM Modi उनसे मिलने नहीं गए। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा राहुल गांधी को शहज़ादा बुलाए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी जहाँ उन्होंने पीएम मोदी को शहंशाह बता दिया। आपको बता दें की, प्रियंका गांधी यहां कांग्रेस प्रत्याशी गेनीबेन ठाकोर के लिए प्रचार करने पहुंची थी।
इस बार गुजरात के बनासकांठा में 2 महिला प्रत्याशियों के बीच काटे की टक्कर होने की संभावना है क्योंकि इस बार भाजपा ने यहां से एक नए चेहरे के तौर पर रेखाबेन चौधरी को उतारा है तो वहीँ कांग्रेस ने वाव विधानसभा में कद्दावर भाजपा नेता शंकर चौधरी को विधानसभा चुनाव हराने वाली गेनीबेन ठाकोर को टिकट दिया है। सूरत से भाजपा की निर्विरोध जीत के बाद गुजरात की 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है।
सैकड़ों किसान शहीद हुए लेकिन PM Modi उनसे मिलने नहीं गए - प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात की जनता को धोखा दिया है क्योंकि वह सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही काम करते है। उन्होंने कहा कि आज के प्रधानमंत्री की कार्यशैली देखिए। गुजरात ने PM मोदी को सम्मान-स्वाभिमान दिया और उनको सत्ता दी, लेकिन वे केवल बड़े-बड़े लोगों के साथ दिखते हैं।क्या आपने PM मोदी को किसी किसान से मिलते देखा है? किसान काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन करता है। सैकड़ों किसान शहीद होते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी उनसे मिलने तक नहीं जाते।फिर जैसे ही चुनाव आता है और उन्हें लगता है कि हमें वोट नहीं मिलेगा, तब PM मोदी कानून बदल देते हैं।"
पीएम मोदी के Shehzada वाले बयान पर दिया जवाब :
प्रियंका गांधी ने सांसद राहुल गांधी शहज़ादा बुलाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि PM मोदी मेरे भाई को शहजादा बोलते है लेकिन मै आपको बता दूँ कि यह शहज़ादा 4000 किमी. पैदल चले और देश के लोगो से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी है। उन्होंने कहा कि PM मोदी मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं।मैं बताना चाहती हूं कि मेरे भाई 4,000 किमी. पैदल चले, देश के लोगों से मिले और उनसे पूछा कि आपके जीवन में क्या समस्याएं हैं? एक तरफ शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं। वह किसानों, महिलाओं की मजबूरी कैसे समझ पाएंगे? प्रियंका ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सत्ता से घिरे हुए हैं। उनके आस-पास के लोग उनसे डरते हैं। उनको कोई कुछ नहीं कहता है। अगर कोई आवाज उठा भी ले, तो उस आवाज को दबा दिया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।