गुजरात ATS, इंडियन कोस्ट गार्ड और NCB ने 6 पाकिस्तानियों को 480 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ पकड़ा

Drugs Seized From Porbandar : पाकिस्तानी नागरिकों को उस समय पकड़ लिया जब वे भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
Drugs Seized From Porbandar
Drugs Seized From PorbandarRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • 80 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार।

  • 30 दिनों में गुजरात के तट पर जब्त की गई ड्रग्स की दूसरी बड़ी खेप।

Drugs Seized From Porbandar : पोरबंदर। गुजरात ATS, इंडियन कोस्ट गार्ड और NCB ने संयुक्त ऑपरेशन में छह पाकिस्तानियों को 480 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ पकड़ा। इन लोगों को ड्रग्स के साथ पोरबंदर के पास गिरफ्तार किया गया है। ये सभी पाकिस्तान एक नाव पर सवार थे। NCB को ड्रग्स तस्करी से संबंधित इनपुट मिले थे। इनपुट्स के आधार पर जॉइंट ऑपरेशन कर करोड़ों के ड्रग्स को बरामद कर लिया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों ने पाकिस्तानी नागरिकों को उस समय पकड़ लिया जब वे भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पिछले 30 दिनों में गुजरात के तट पर जब्त की गई यह ड्रग्स की दूसरी बड़ी खेप है।

एनसीबी ने इस ऑपरेशन की डिटेल देते हुए बताया कि, 11 और 12 मार्च को रात भर के संयुक्त अभियान में, भारतीय तटरक्षक बल ने एक पाकिस्तानी नाव को 6 चालक दल के साथ और लगभग 480 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 80 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा। नाव को पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में आईसीजी जहाजों और डोर्नियर विमान के समुद्री-हवाई समन्वित अभियान में पकड़ा गया। ऑपरेशन में आईसीजी, एनसीबी और एटीएस गुजरात के बीच अच्छे समन्वित प्रयासों का प्रदर्शन हुआ। पिछले तीन वर्षों में एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से आईसीजी द्वारा की गई यह दसवीं गिरफ्तारी है, जिसमें 3,135 करोड़ रुपये मूल्य की 517 किलोग्राम नशीले पदार्थ की मात्रा है।

यह भी पढ़ें।

Drugs Seized From Porbandar
भारतीय नौसेना, NCB और गुजरात पुलिस का सफल जॉइंट ऑपरेशन, 3 हजार kg से अधिक ड्रग्स की जब्ती

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com