Congress Nomination Rejected: सूरत से Nilesh Kumbhani के प्रस्तावक मुकरे

Congress Nomination Rejected: सूरत से कांग्रेस उम्मीदवार Nilesh Kumbhani के प्रस्तावकों नें कहा नामांकन पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर।
Nilesh Kumbhani Nomination Rejected
Nilesh Kumbhani Nomination RejectedRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • नामांकन पत्र पर फर्जी हस्ताक्षरों का प्रस्तावकों ने किया दावा।

  • सूरत में अब कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं।

  • 7 मई को तीसरे चरण में गुजरात की सभी सीटों पर मतदान।

Congress Nomination Rejected: सूरत, गुजरात। लोकसभा चुनावों के दूसरे दौर से पहले, कांग्रेस को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। सूरत से कांग्रेस उम्मीदवार Nilesh Kumbhani का नामांकन चुनाव आयोग द्वारा रद्द कर दिया गया है। दरअसल उनके नामांकन पत्र पर जिन 3 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर थे, उन्होंने हस्ताक्षर ना करने की बात कही है। तीनों प्रस्तावकों ने नामांकन पत्र पर उनके फर्जी हस्ताक्षर होने का दावा किया था। जिसके बाद सूरत में मुख्य विपक्षी दल के उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है।

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को लोकसभा के चुनाव होने हैं। इसके अंतर्गत 19 अप्रैल को नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख थी। इसके बाद 20 अप्रैल को फॉर्म की जांच होनी थी। इस ही दिन निलेश कुंभाणी के प्रस्तावकों ने आरोप लगाया कि नामांकन पत्र में हस्ताक्षर उनके नहीं है। यह गड़बड़ी सामने आते ही, कुंभाणी पर नामांकन रद्द होने का खतरा मंडराने लगा था। ऐसे में उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से एक दिन का समय मांगा था। यह समय सीमा पूरी होती ही नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द हो गया। ऐसे में अब सूरत में कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरा है। 

भाजपा ने मुकेश भाई दलाल को दी टिकट

कांग्रेस के Nilesh Kumbhani का नामांकन निरस्त होते ही, अब सीट पर भाजपा के सामने सिर्फ छोटी पार्टियों या निर्दलीय उम्मीदवारों की चुनौती बची है। सूरत सीट पर 1989 से यहां लगातार भारतीय जनता पार्टी ही बाजी मारती आ रही है। सूरत लोकसभा सीट पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सीट हुआ करती थी। इस बार भाजपा ने यहां से मुकेश भाई दलाल को टिकट दिया है। सूरत समेत गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होने हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com