हाइलाइट्स-
भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात के दाहोद से शुरू।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने युवा न्याय को लेकर 5 बड़े ऐलान किए हैं।
दाहोद, गुजरात। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज गुजरात के दाहोद पहुंची है। आज शुक्रवार (8 मार्च) को उनकी यात्रा गोधरा में रहेगी। इसके बाद राहुल गांधी झालोद पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी नायक गोविंद गुरु के झालोद के कंबोई धाम में स्थित उनकी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर गुजरात में यात्रा की शुरुआत की।
दाहोद में बोले जयराम रमेश:
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि, "आज, कल और परसो हम गुजरात में रहेंगे। गुजरात में हमारा बहुत अच्छा स्वागत हुआ है। आज दोपहर में हम गोधरा में जाएंगे और वहीं रहेंगे। बांसवाड़ा में कल की जनसभा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने युवा न्याय को लेकर 5 बड़े ऐलान किए हैं। अब तक हमने किसान न्याय, हिस्सेदारी न्याय और युवा न्याय की गारंटी दी है। अगले कुछ दिनों में हम नारी न्याय और श्रमिक न्याय की गारंटी देंगे। 17 मार्च को मुंबई में एक मेगा रैली है जिसमें INDIA गठबंधन के सभी दल मौजूद रहेंगे।"
वहीं, केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के बयान पर जयराम रमेश ने कहा कि, "स्मृति ईरानी कुछ भी कहें हमारी एक प्रक्रिया है बैठक में विचार-विर्मश होता है। उसके बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाती है। आज या कल उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। अंतिम निर्णय CEC ही लेती है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कहां से चुनाव लड़ेंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।