हाइलाइट्स:
पीएम मोदी ने 10 साल में 740 एकलव्य स्कूल बनाए।
कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में सिर्फ 90 स्कूल बनवाए थे।
शाह ने कहा- राहुल गांधी कहते थे 370 हटने से खून की नदियां बहेंगी।
गृह मंत्री बोले- कश्मीर में 5 सालों में एक पत्थर भी नहीं फेंका गया।
भरूच, गुजरात। गृह मंत्री Amit Shah आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गुजरात पहुंचे। 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात के भरूच में गृह मंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में अमित शाह ने 10 सालों में मोदी सरकार के कामों को गिनवाया। शाह के भाषण का मुख्य केंद्र आदिवासियों पर रहा।
अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को ट्राइबल विरोधी और आम आदमी पार्टी (AAP) को आदिवासियों का शोषण करने वाली पार्टी बताया। शाह ने कहा- पहली बार ट्राइबल मिनिस्ट्री अटल जी के समय भारतीय जनता पार्टी ने ही बनाई थी। इसके अलावा शाह ने प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी के पहले भाषण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- सरकार बनने पर नरेंद्र मोदी ने अपने पहले संबोधन में कहा था- मेरी सरकार आदिवासियों, दलितों और गरीबों की सरकार है। इसके अलावा अमित शाह ने बताया कि 10 साल में पीएम मोदी ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए 740 एकलव्य विद्यालय बनवाए। जबकि कांग्रेस ने 70 साल में सिर्फ 90 ऐसे विद्यालय बनवाए थे।
फिर उठाया 370 का मुद्दा
अपने भाषण में गृह मंत्री Amit Shah ने फिर धारा 370 के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा- कश्मीर हमारा है, पर कांग्रेस के लोग कहते हैं कि गुजरात और राजस्थान के लोगों को कश्मीर से मतलब। गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में आतंकवाद और पत्थरबाजी के लिए भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा- राहुल गांधी कहते थे, धारा 370 हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। पर कश्मीर में पिछले 5 सालों में एक पत्थर भी नहीं फेंका गया। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए शाह ने कहा- कांग्रेस सरकार के समय कश्मीर में बम धमाके होते थे। लेकिन, उरी और पुलवामा हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से आतंकवाद को खत्म कर दिया।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।