राज्यपाल आनंद बोस पहुंचे कोलकाता अड्डे
राज्यपाल आनंद बोस पहुंचे कोलकाता अड्डेSocial Media

राज्यपाल आनंद बोस पहुंचे कोलकाता अड्डे

पश्चिम बंगाल के मनोनीत राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को मंगलवार को कोलकाता के हवाईअड्डे पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वह केरल के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) पूर्व अधिकारी रहे हैं।
Published on

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मनोनीत राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस को मंगलवार को कोलकाता के हवाईअड्डे पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वह केरल के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी रहे चुके है। पूर्व आईएएस अधिकारी श्री बोस (71) का हवाई अड्डे पर राज्य के वरिष्ठ मंत्री और शहर के मेयर फिरहाद हाकिम तथा एक अन्य कैबिनेट मंत्री शशि पांजा ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया गया। नए राज्यपाल का स्वागत करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और शहर के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताहांत श्री बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त करने की घोषणा की थी। वर्ष 1977 के आईएएस कैडर के अधिकारी श्री बोस को ला गणेशन के स्थान पर राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। श्री गणेशन मणिपुर के राज्यपाल हैं।

तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ के भारत के उपराष्ट्रपति बनने के लिए पद छोड़ने के बाद ला गणेशन ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर राज्य के मामलों को देख रहे थे। सूत्रों के अनुसार राजभवन में मनोनीत राज्यपाल राज्य के कुछ मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ शपथ ग्रहण समारोह का समय तय कर सकते हैं। ऐसी भी चर्चा हो रही है कि बुधवार को समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर अभी तक राजभवन ने शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय की औपचारिक घोषणा नहीं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com