सरकार एक साल में करेगी 10 लाख लोगों की नियुक्ति : धर्मेंद्र प्रधान
सरकार एक साल में करेगी 10 लाख लोगों की नियुक्ति : धर्मेंद्र प्रधानSocial Media

सरकार एक साल में करेगी 10 लाख लोगों की नियुक्ति : धर्मेंद्र प्रधान

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार विश्वविद्यालयों तथा अन्य विभागों में खाली पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है और एक साल के भीतर 10 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
Published on

नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार विश्वविद्यालयों तथा अन्य विभागों में खाली पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है और एक साल के भीतर 10 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी। श्री प्रधान ने लोकसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि 30 फ़ीसदी पद अभी भी खाली पड़े हुए है और उसको भरने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार की योजना एक साल के अंदर 10 लाख नियुक्ति देने की है और इसमें शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर भर्तियां होने वाली है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल में 2000 में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है, उसमें कोरापुट केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी भर्ती हुई है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद तथा मालापुरम में भी अलीगढ़ विश्वविद्यालय के विस्तार केंद्र खोले गए हैं, लेकिन पिछली सरकार ने 2011 में यह घोषणा की और सपने दिखाए लेकिन उस दिशा में काम नहीं किया जिसके कारण इस काम को आगे बढ़ाने में दिक्कत हो रही है।

शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने एक अन्य सवाल पर कहा कि आदिवासी विश्वविद्यालय में सभी समुदायों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं, जिनमें आदिवासी तो होते ही हैं दूसरे समुदाय के बच्चे भी नियमित रूप से पढ़ते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com