आंध्र प्रदेश में गैस लीक का भयानक मंजर-हालातों पर PM मोदी की नजर
राज एक्सप्रेस। देश कोरोना महामारी की आपदा के बीच कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे दहशत का माहौल बन रहा है। अब हाल ही में आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम में के आरएस वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर उद्योग में एक फार्मा कंपनी में खतरनाक रासायनिक जहरीली गैस लीकेज का मामला सामने आया है।
घटना की भयावहता से पूरे शहर में दहशत :
जानकारी के मुताबिक, विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस रिसाव के भयावह मंजर की घटना आज गुरुवार सुबह हुई, जिससे फैक्ट्री के 3 किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं और इस घटना की भयावहता के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। और इस घटना की वजह से एक बच्चे समेत 8 लोगों की जान चली गई, तो वहीं करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गैस लीक की घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस, दमकल और पुलिसकर्मी केमिकल प्लांट में मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने लोगों को इलाके से बाहर निकालना शुरू कर दिया। नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (NDRF) और स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (SDRF) की टीमें भी यहां तैनात की गई हैं। पुलिस अब लोगों से घरों से बाहर आकर सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील कर रही है।
हालातों पर PM मोदी की नजर :
इतना ही नहीं विशाखापट्टनम जहरीली गैस लीक गैस लीक की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गृह मंत्रालय और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों से बात की है। साथ ही उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि, हालात पर करीब से नजर रखी जा रही है। इस दौरान उन्होंने सबकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना भी की।
हादसे पर एनडीएमए की आपात बैठक :
भोपाल गैस कांड के बाद विशाखापट्टनम में गैस रिसाव का ये दूसरा बड़ा हादसा है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनडीएमए की आपात बैठक भी बुलाई है।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, जिले के गांव आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कैमिकल गैस प्लांट के पास के निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। तो वहीं यहां के पांच गांव खाली करा लिए गए हैं।
बताते चलें कि, हिंदुस्तान पॉलिमर कंपनी की स्थापना 1961 में हुई और 1997 में कंपनी को साउथ कोरिया के एलजी केमिकल ने टेकओवर कर लिया था तथा इसे एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया था, प्लांट में प्लास्टिक बनाने का काम होता है। हालांकि, गैस लीकेज होने का असली कारण क्या है, फिलहाल इस बारे में सही पता नहीं चल पाया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।