हाइलाइट्स :
दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन
6 फरवरी को हुए कांड से एक बार फिर दिल्ली का नाम चर्चा में
एनुअल फंक्शन के दौरान छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया
कॉलेज प्रशासन ने इस मुद्दे को लेकर दिखाई गंभीरता
ट्विटर पर ट्रेंड करता नजर आया #GargiCollege
राज एक्सप्रेस। दिल्ली के शाहीन बाग़ में कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है अब वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को हुए कांड से एक बार फिर दिल्ली का नाम विरोध प्रदर्शन के चलते चर्चा में आ गया है। दरअसल, गार्गी कॉलेज में एनुअल फंक्शन के दौरान छात्राओं के साथ छेड़छाड़ होने का एक मामला सामने आया है। यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड करता नजर आया। जिसके चलते कॉलेज प्रशासन ने इस मुद्दे को लेकर गंभीरता दिखाई।
क्या था मामला :
दरअसल, रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में एनुअल फंक्शन चल रहा था, इसी दौरान कुछ बाहरी लड़कों का एक ग्रुप गेट तोड़कर और दीवार फांदकर कॉलेज के केम्पस में घुस गया और लड़के कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसी घटना के बाद कॉलेज की छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गईं। इस मामले में छात्राओं ने यह भी बताया कि, उन लड़कों में कई तो नशे में थे इसके अलावा लड़कों ने कुछ छात्राओं का मेट्रो स्टेशन तक पीछा भी किया था।
छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन :
रविवार को हुए कांड के बाद छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज के केम्पस में ही विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं छात्राओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी जारी किया, जिस पर लिखा था कि, "इस मामले में प्रशासन कदम उठाए"। वहीं छत्राओं ने कॉलेज में आमसभा और FIR करने की बात भी कही। छात्राओं का कहना है कि, उनके साथ प्रशासन से कोई नहीं खड़ा है, इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है। छात्राओं ने इल्जाम लगाते हुए ये भी कहा कि, यह गलती कॉलेज प्रशासन की है, इसकी जिम्मेदारी कॉलेज को लेनी चाहिए।
पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग कर रहे हैं जांच :
मौके पर पहुंच कर दिल्ली पुलिस ने कॉलेज के सभी CCTV फुटेज की जांच करना शुरू की, जिससे लड़कों का पता चल सके और पुलिस ने कॉलेज के प्रशासन और सभी छात्राओं को बुलाकर एक बैठक ली। दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम अध्यक्षा स्वाति मालिवाल के साथ कॉलेज पहुंची और मामले में जांच की।
प्रिंसिपल रही शांत :
इस मामले में कॉलेज के प्रशासन से पूछताछ करने पर भी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रोमिला कुमार शांत रहीं और उन्होंने कोई जवाब देना उचित नहीं समझा। आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई छेड़छाड़ का मामला कॉलेज में हुआ हो, कई बार पहले भी कई कॉलेजों के मामले सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स भी शामिल है।
क्या प्रोग्राम था :
आपको बता दें, 6 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में एनुअल फंक्शन के दौरान सिंगर जुबिन नौटियाल का शो आयोजित किया गया था जिसके लिए कुछ लिमिटेड छात्राओं को ही इस शो के पास ही बांटे गए थे। जिस दिन यह घटना घटी उसी रात कॉलेज की एक छात्रा ने पूरी वारदात इंस्टाग्राम पर शेयर की और रविवार को यह पूरा मामला #GargiCollege के नाम से ट्विटर पर ट्रेंड करता नजर आया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।