गडकरी ला रहे नया पार्किंग रुल, फोटो खींचने वाले को मिलेगा 500 रुपए का इनाम
राज एक्सप्रेस। देश में पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जल्द ही एक नया कानून लाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस कानून के तहत गलत जगह पर पार्क गाड़ी की फोटो भेजने वाले को 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा। यदि आप रोड पर या फिर किसी नो पार्किंग एरिया में अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि देश में गलत पार्किंग के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासकर यदि आप देश की राजधानी दिल्ली में देखें तो यह एक आम समस्या बनती जा रही है। केन्द्रीय मंत्री ने पार्किंग की समस्या पर बात करते हुए अपने घर का उदाहरण दिया और कहा कि, हमारे नागपुर वाले घर में 12 गाड़ियों की पार्किंग बनाई है। जबकि दिल्ली के लोग अपने घरों में पार्किंग नही बनाते और सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिसके चलते लोगों को निकलने में दिक्कत होती है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार इस समस्या से निपटने के लिए जल्द एक कानून लेकर आ रही है। इसके तहत जो भी अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी करेगा उसका चालान होगा। लेकिन जो कोई उस गलत पार्किंग में खड़ी गाड़ी की फोटो खींचकर सरकार को भेजेगा उसे 500 रुपए इनाम दिया जाएगा। इससे लोग सतर्क होंगे और देश में पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगा।
नितिन गडकरी के इस बयान के सामने आने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई सरकार के इस कदम की तारीफ कर रहा है तो कोई इसका मजाक बना रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।