G20 Summit 2023: तुर्की के राष्ट्रपति समेत कई देशों के नताओं
G20 Summit 2023: तुर्की के राष्ट्रपति समेत कई देशों के नताओंRaj Express

G20 Summit 2023: तुर्की के राष्ट्रपति समेत कई देशों के नताओं के बयान, जानें किसने क्‍या-क्‍या कहा...

G20 Summit 2023: जी 20 समिट में शामिल होने भारत आए कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अपने-अपने बयान दिए। तो आइये देखते है। जी 20 समिट का हिस्‍सा बनने के बाद अपने बयान में क्‍या-क्‍या कहा...
Published on

दिल्‍ली, भारत। भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन अभूतपूर्व परिणाम हासिल करने में सफल रहा। आज G 20 सम्मेलन का समापन हो गया है। इस दौरान विदेशों के कई राजनेता इस सम्‍मेलन का हिस्‍सा बने। तो वहीं, जी 20 समिट में शामिल होने भारत आए कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अपने-अपने बयान दिए। तो आइये देखते है। विदेशी मेहमानों की ओर से भारत के जी 20 समिट का हिस्‍सा बनने के बाद अपने बयान में क्‍या-क्‍या कहा...

जी 20 समिट के लिए भारत आए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन की ओर से अपने बयान में यह कहा गया है- मैं जी-20 की बेहद सफल अध्यक्षता के लिए भारत को धन्यवाद देता हूं। मुझे, मेरी पत्नी और पूरा तुर्की प्रतिनिधिमंडल की मेहमाननवाज़ी के लिए PM मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं ...जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में, हमने उन पर्यावरणीय चुनौतियों के बारे में बात की, जिनका सामना हमारा ग्रह वर्तमान में कर रहा है। जलवायु परिवर्तन, जैविक विविधता को नुकसान और व्यापक प्रदूषण का आयाम चुनौतियों की एक तिकड़ी है जिसे हम अब और भी अधिक गंभीरता से महसूस कर सकते हैं।

खालिस्तान उग्रवाद और "विदेशी हस्तक्षेप" पर कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "इन वर्षों में पीएम मोदी के साथ, हमने इन दोनों मुद्दों पर कई बातचीत की है... कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है...साथ ही समय आ गया है कि हम हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा मौजूद रहें। मुझे लगता है कि इस समुदाय के मुद्दे पर, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। इसका दूसरा पहलू यह है कि हमने कानून के शासन का सम्मान करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और हमने विदेशी हस्तक्षेप के बारे में भी बात की।"

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, "मैं जी 20 इंडिया और अमिताभ कांत को बधाई देता हूं। इस दौरे के लिए ऋषि सुनक और उनकी पत्नी श्रीमती मूर्ति को धन्यवाद। यह महत्वाकांक्षा, समावेशन और निर्णयों से संपन्न जी 20 शिखर सम्मेलन रहा।"

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, "पिछले पांच दिनों के दौरान, मैंने जकार्ता में आसियान-संबंधित शिखर सम्मेलन और नई दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। मैं शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व करने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना गहरा सम्मान और सराहना व्यक्त करता हूं। इस वर्ष के अध्यक्ष के रूप में भारत के नेतृत्व में, हम जी 20 नेताओं की घोषणा पर सहमत होने में सक्षम थे जो वास्तव में एक सार्थक उपलब्धि है। जापान जी 7 के नतीजों को जी 20 तक पहुंचाने के इरादे से बातचीत में लगा हुआ है और हम हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में पुष्टि किए गए बिंदुओं को जी 20 को सौंपने में सक्षम थे। मैं जी 7 और जी 20 द्वारा दिए गए परिणामों का पालन करने के लिए अन्य नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।''

यूक्रेन पर रूस की आक्रामकता पर जापान ने पूरी बैठकों में रूसी सैनिकों की तत्काल वापसी पर जोर दिया है...हमने अपनी स्थिति को रेखांकित किया कि रूस की परमाणु धमकी तो दूर, परमाणु हथियारों का उपयोग भी बिल्कुल अस्वीकार्य है। मैंने संघर्ष के तहत कमजोर आबादी को वैश्विक समुदाय से सहायता के महत्व पर भी प्रकाश डाला है।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

जी-20 डिक्लेरेशन पर आम सहमति पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ होंगबो ने कहा, "मैं इस डिक्लेरेशन के लिए भारत की अध्यक्षता को बधाई देना चाहता हूं। वार्ता आसान नहीं है लेकिन मुझे खुशी है कि इस पर आम सहमति बनी। जो एक सकारात्मक विकास है... न केवल 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' बल्कि हम एक ऐसे भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं जहां हम अर्थव्यवस्था और जीवन की प्रौद्योगिकी और AI पर ज्यादा निर्भरता की ओर ले जा रहे हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम यह वास्तव में मानव केंद्रित हो।"

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, "पश्चिम ने भी बहुत पहले जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक परिणामों का मुकाबला करने के लिए अर्थशास्त्रियों को तैयार करने के लिए प्रति वर्ष 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था, लेकिन उस पर कुछ भी नहीं किया गया है। घोषणा में उन कार्यों का भी उल्लेख है जिन्हें वैश्विक अर्थव्यवस्था में हितों का संतुलन सुनिश्चित करने के लिए लंबे समय से किए गए वादों के अनुसार करने की आवश्यकता है। अभी एक लंबा सफर तय करना है लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर रहा है... मैं भारतीय अध्यक्षता की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा जिसने इतिहास में पहली बार वास्तव में ग्लोबल साउथ से जी 20 देशों को एकजुट किया है!"

आज के सत्र का समापन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन बुलाएंगे। यह हमारे लिए उन समझौतों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने का एक और अवसर होगा जिन पर हम आज पहुंचे हैं।

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

यह भी पढ़े-

G20 Summit 2023: तुर्की के राष्ट्रपति समेत कई देशों के नताओं
जी20 शिखर सम्मेलन के समापन भाषण में PM मोदी- ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी G-20 की अध्यक्षता

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com