पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा हुए कोरोना से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

हाल ही में खबर आई है कि, पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल के अध्यक्ष एच.डी. देवगौड़ा (HD Devegowda) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण तेज नहीं है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा हुए कोरोना से संक्रमित
पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा हुए कोरोना से संक्रमितSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में खबर आई है कि, पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल के अध्यक्ष एच.डी. देवगौड़ा (HD Devegowda) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एच.डी. देवगौड़ा के कार्यालय ने शनिवार (22 जनवरी) को ये अधिकारिक बयान दिया है।

कोरोना के कोई लक्षण नहीं:

बयान में बताया गया है कि, पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच.डी. देवगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण तेज नहीं है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि, पूर्व पीएम ने एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है और उनके स्टाफ मेंबर्स का भी टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि उन्हें अभी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री किया ट्वीट:

वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की है कि, एचडी देवेगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बीएस येदियुरप्पा ने कन्नड़ भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा है, "मुझे उम्मीद है कि, वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा जल्द ही कोरोना वायरस से ठीक हो जाएंगे।"

बता दें कि, कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहें हैं। एच.डी. देवगौड़ा से पहले कई सीनियर राजनीतिज्ञ इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने एक दिन पहले ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के साथ बैठक की थी।

वहीं अगर एचडी देवेगौड़ा के राजनीती करियर की बात करे, तो ने एचडी देवेगौड़ा जून 1996 से अप्रैल 1997 तक भारत के 12वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह पहले 1994 से 1996 तक कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री थे। वर्तमान में एचडी देवेगौड़ा राज्यसभा में सांसद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com