NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
मुंबई, भारत। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी है।
ट्विटर हैंडल पर मिली धमकी:
बता दें कि, अमन नाम के एक ट्विटर हैंडल ने 14 अगस्त को समीर वानखेड़े को मैसेज किया था। मैसेज में शख्स ने लिखा, "तुमको पता है तुमने क्या किया है, इसका तुम्हें भुगतान करना होगा… तुमको खत्म कर देंगे।" इसके बाद समीर वानखेड़े ने गोरेगांव पुलिस से संपर्क किया और वे प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। वानखेड़े का बयान गुरुवार को दर्ज किया गया था।
समीर वानखेड़े ने दर्ज करवाई शिकायत:
सोशल मीडिया से मिली धमकी के बाद समीर वानखेड़े ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने में संपर्क किया। गोरेगांव पुलिस स्टेशन में वानखेड़े की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि, एफआईआर दर्ज कर जांच कराई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि, गंभीरता से इस मामले की जांच कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह किसी सिरफिरे शख्स का काम है या किसी खास मकसद के साथ धमकी दी गई है।
पुलिस ने इस मामले में समीर वानखेड़े का बयान गुरुवार को दर्ज कर लिया था। समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत में जांच करने को कहा है। बताया गया है कि, 14 अगस्त को ट्विटर अकाउंट बनाया गया और उसी के जरिए वानखेड़े को धमकी दी गई।
समीर वानखेड़े ने पुलिस को बताया कि, जिस ट्विटर अकाउंट से धमकी मिली है, उस अकाउंट के जीरो फॉलोअर थे और संदेह है कि, इस अकाउंट को धमकी देने के लिए ही बनाया गया था।
आपको बता दें कि, समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग मामले के बाद चर्चा में आए थे। इसके बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने उन पर कई तरह केआरोप लगाए थे। एक आरोप में मलिक ने कहा था कि, वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं, उन्होंने आरक्षण का लाभ पाने के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।