कवि कुमार विश्वास
कवि कुमार विश्वासSocial Media

एकमत होकर जनता कर्फ्यू का पालन करें : कुमार विश्वास

पीएम मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू आवाहन पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि विश्व को बताएँ कि हमारे लिए राष्ट्रधर्म और मनुष्यत्व दोनों प्रमुख हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन की मांग की है। पीएम का यह समर्थन जनता-कर्फ्यू का था। जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। प्रधानमंत्री के इस समर्थन के बाद कवि कुमार विश्वास ने कहा कि विश्व को बताएँ कि हमारे लिए राष्ट्रधर्म और मनुष्यत्व दोनों प्रमुख हैं।

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय की आवश्यकता के अनुसार देश को जागरूक व आसन्न चुनौती के लिए तैयार किया है, लेकिन हम सब की भी ज़िम्मेदारी है कि एकमत होकर इस बेहद ज़रूरी जनता कर्फ्यू का पालन करें व विश्व को बताएँ कि हमारे लिए राष्ट्रधर्म और मनुष्यत्व दोनों प्रमुख हैं। उन्होंने लिखा, "ये वक़्त बहुत ही नाज़ुक है, हम पर हमले दर हमले हैं, दुश्मन की चिंता ये ही है, हम हर हमले पर संभले हैं।"

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि होने और पॉजिटिव पाई जाने पर कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए लिखा कि इन जाहिलों का क्या करें Flushed face? और हद्द तो ये है कि ये सेलेब्रिटी कहलाते हैं। उन्होंने लिखा, उत्तर प्रदेश सरकार को इनके स्वस्थ हो जाने के बाद इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिए।

उन्होंने आगे लिखा कि पहले भी कई बार दुहराया है, फिर कह रहा हूँ। दुनिया की हर बड़ी समस्या, ग्रामीण अनपढ़ों और पिछड़ों के कारण से नहीं बल्कि इन तथाकथित अगड़ो और विद्याविशारदों के कौतुकों की वजह से पैदा हुई है। लखनऊ से आईं आज की ख़बरों ने मेरे इस अनुभव को और पुष्ट किया।

केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के शिक्षा विभाग पर तंज कसते हुए कहा, देश की सरकारों, शिक्षामंत्रियों, शिक्षा-विभाग के उच्च अधिकारियों, ये शिक्षक क्या स्पेशल धातु के बने हैं जो इन्हें बिना परीक्षाओं के, बिना कक्षाओं के हर रोज़ परिसरों में जमा कर लेते हो? देश की हर ज़रूरत में शिक्षक साथ खड़े रहते हैं, कम से कम इस वैश्विक महामारी में तो इन्हें घर रहने दो।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com