नागालैंड में फायरिंग की घटना से जमकर मचा बवाल
नागालैंड में फायरिंग की घटना से जमकर मचा बवाल Social Media

नागालैंड में फायरिंग की घटना से जमकर मचा बवाल- घटना की होगी SIT जांच

नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षा बलों द्वारा युवकों पर फायरिंग के बाद से यहां जमकर बवाल मचा है, फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो जाने पर ग्रामीण भड़के हुए है। इलाके में तनाव की स्थिति है।
Published on

नागालैंड, भारत। भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में शनिवार रात के समय फायरिंग की घटना से जमकर बवाल मचा है, फायरिंग की यह घटना नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग की है।

सुरक्षा बलों ने उग्रवादी समझकर युवकों पर की फायरिंग:

बताया जा रहा है कि, नागालैंड के मोन जिले में फायरिंग की घटना में 16 नागरिकों की जान चली गई है और घटना के बाद से इस इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोन जिले के ओटिंग में सुरक्षा बलों द्वारा उग्रवादी समझकर कुछ युवकों पर फायरिंग कर दी, जिसमें उनकी मौतें हो गईं। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और आम लोगों में काफी गुस्सा है। कथित तौर पर गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों के वाहनों को आग लगा दी।

नागालैंड के CM ने की शांति बनाए रखने की अपील :

तो वहीं, इस घटना की नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने पुष्टि करते हुए निंदा की है एवं लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील करने के साथ ही यह कहा है कि, इस घटना की SIT जांच करेगी। CM नेफियू रियो रविवार सुबह ट्वीट करते हुुए लिखा- राज्य के मोन जिले के ओटिंग गांव में 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' की वजह से 'नागरिकों की हत्या' हुई। उच्च स्तरीय विशेष जांच दल इसकी जांच करेगा। मोन के ओटिंग में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में नागरिकों की हत्या अत्यंत निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। उच्च स्तरीय एसआईटी जांच करेगी और देश के कानून के मुताबिक न्याय मिलेगा, सभी वर्गों से शांति की अपील।

अमित शाह ने भी इस घटना पर जताया दुख :

नागालैंड फायरिंग की घटना पर आज सुबह-सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ट्वीट आया, जिसमें उन्‍होंने इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ''नगालैंड के ओटिंग, मोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं, जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी इस घटना की गहन जांच करेगी ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय मिल सके।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com