महाराष्ट्र: मुंब्रा इलाके में निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में आग
हाइलाइट्स :
ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में आगजनी की घटना
निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में भभकी आग
आग की घटना से मचा तहलका, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद
महाराष्ट्र, भारत। देशभर में हादसों व घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन हादसे हो रहे है। अब महाराष्ट्र में ठाणे के शिलफाटा इलाके में विस्फोट की घटना के बाद मुंब्रा इलाके से आगजनी की घटना सामने आई है।
निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग :
बताया जा रहा है कि, ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित एक निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में आग भभकी है, आग की घटना ने तहलका मचा दिया। इस दौरान आग की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना दे दी गई। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां रवाना हुई। हालांकि, आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा आग की वजह से कितना क्या नुकसान हुआ, इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं चला है।
दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद :
आगजनी घटना के बारे में ठाणे नगर निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित एक निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।''
बता दें कि, इससे पहले आज शुक्रवार को महाराष्ट्र में ठाणे के शिलफाटा इलाके से विस्फोट के कारण ट्रांसफार्मर भीषण आग की घटना सामने आई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।