उत्तराखंड: ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
हाइलाइट्स :
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में ताजा घटनाक्रम के तहत आज आग लगने की घटना हुई
मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग
आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में ताजा घटनाक्रम के तहत आज एक नई घटना की खबर सामने आई है कि, इस मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya) की फैक्ट्री में आग लग गई है।
बताया जा रहा है कि, आज रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की सील की गई फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने की घटना हुई। इस दौरान फैक्ट्री से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठते देख स्थानिय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की घटना के बारे में सूचित किया गया।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल रवाना हुई और घटनास्थल पहुचंकर दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाने का कार्य आनन-फानन में शुरू किया। तो वहीं, मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची।
शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी आग :
अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की सील की गई फैक्ट्री में अचानक आग की घटना कैसे हुई, किस कारण आग लगी है, फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है एवं न ही इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना है। आग की घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि, ''शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, फैक्ट्री चल भी नहीं रही। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सबूत नष्ट करने की कोशिश का शक पैदा करता है।''
बता दें कि, आग की इस घटना से हड़कंप मच गया। इस बीच अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की सील की गई फैक्ट्री और पुलकित के वनंत्रा रिसॉर्ट के बाहर घटना के बाद से ही पीएसी की तैनाती की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।