गुजरात के वडोदरा में केमिकल कंपनी भीषण आग से घिरी
गुजरात, भारत। गुजरात राज्य के वडोदरा शहर से आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां पादरा तहसील के पास एक निजी केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। इस दौरान आगजनी की घटना के बाद कंपनी से आग की ऊंची-ऊंची लपटे देखी गई, जिससे हड़कंप मच गया।
मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची :
तो वहीं, गुजरात के वडोदरा में पादरा तहसील के पास भयावह आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और घटनास्थल पर केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे में पूरी कपंनी आग की भीषण लपटों से घिरी हुई है। आग आग किन कारणों से लगी, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। न ही आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना है, लेकिन आग के कारण कंपनी का भारी नुकसान हुआ है।
सॉल्वेंट बेस उत्पाद होने के कारण आग बुझाने दिक्कत हुई :
मिली जानकारी के अनुसार, आग की घटना बीती देर रात को हुई है। अग्निशमन विभाग को कंपनी में सॉल्वेंट बेस उत्पाद होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि राहत बचाव का काम जारी है। मौके पर 7 से 8 गाड़ियें मौजूद है। इस दौरान आग की घटना के बारे में अग्निशमन अधिकारी आर.वी. पुआर ने जानकारी देते हुए बताया है कि, "हमें 2 से 2:30 बजे के बीच निजी केमिकल कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। अभी मौके पर 7-8 अग्निशमन विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है। कंपनी में सॉल्वेंट बेस उत्पाद होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि राहत बचाव का काम जारी है।"
बता दें कि, इससे पहले 28 फरवरी को गुजरात के वलसाड जिले के सरिगम स्थित वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में आग की घटना ने तांडव मचाया था। आग से विस्फोट भी हुआ और इससे दो मंजिला इमारत की एक साइड का हिस्सा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि दो मजदूर घायल हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।