वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणSocial Media

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन डीसी में मीडिया को किया संबोधित, कही यह बात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इस समय अमरीका दौरे पर हैं। यहां उन्होंने वाशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित किया।
Published on

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इस समय अमरीका दौरे पर हैं, जहां उन्होंने 24 द्विपक्षीय बैठकें की। निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा को लेकर वाशिंगटन में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर बात की है। उन्होंने यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, भारतीय रुपया कमजोर नहीं हो रहा, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है।

निर्मला सीतारमण ने कही यह बात:

अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, "24 द्विपक्षीय बैठकें हुईं। इसके अलावा सचिवों और मुख्य आर्थिक सलाहकार ने अपने समकक्षों के साथ 25 बैठकें कीं। हमने कई G20 सदस्यों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की है ... हम ऐसे समय में अध्यक्षता कर रहे हैं, जब बहुत सारी चुनौतियाँ हैं, हमें अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करना होगा, इससे हम सर्वोत्तम तरीके से नेविगेट कर सकते हैं।"

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, "हम क्रिप्टोकुरेंसी से संबंधित मामलों पर जी20 के दौरान चर्चा चाहते हैं ताकि जी20 के सदस्य इस पर चर्चा करके वैश्विक स्तर पर एक ढांचे या एसओपी बनाने की दिशा में बढ़ सकें। तकनीकी रूप से संचालित नियामक ढांचा तैयार किया जा सकता है।"

उन्होंने कहा कि, "रुपया कमजोर नहीं हो रहा, हमें इसे ऐसे देखना चाहिए कि, डॉलर मज़बूत हो रहा है। लेकिन दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में काफी अच्छा कर रहा है।"

वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने इस दौरान गिरते भारतीय रुपये पर कहा कि, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गिरा है, क्योंकि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है। हालांकि, इससे निपटने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। वहीं व्यापार घाटा बढ़ रहा है हर तरफ बढ़ रहा है, लेकिन हम इस पर नजर रख रहे हैं। कोयले को लेकर सवाल पर वित्त मंत्री सीतरमण ने कहा कि, सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों को ऊर्जा उत्पादन के लिए कोयले की ओर वापस जाना पड़ा है, क्योंकि गैस का खर्च वहन नहीं किया जा सकता है या उपलब्ध नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com