पंजाब के गुरदासपुर में भीषण सड़क हादसा
पंजाब के गुरदासपुर में भीषण सड़क हादसाSocial Media

पंजाब के गुरदासपुर में भीषण सड़क हादसा, AAP विधायक के PA सहित 3 लोगों को मौत

गुरदासपुर (Gurdaspur) में बटाला-जालंधर बाईपास के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें AAP विधायक के PA सहित 3 लोगों को मौत की जानकारी सामने आई है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • पंजाब के गुरदासपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर

  • बटाला-जालंधर बाईपास के पास देर रात हुई एक कार दुर्घटना

  • हादसे में AAP विधायक के PA सहित 3 लोगों को मौत

  • सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी

गुरदासपुर, भारत। पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, गुरदासपुर में बटाला-जालंधर बाईपास के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें AAP विधायक के PA सहित 3 लोगों को मौत की जानकारी सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर में बीती देर रात एक कार का भीषण हादसा हो गया। यह हादसा बटाला-जालंधर बाईपास के पास हुआ है। इस हादसे में आम आदमी पार्टी के विधायक अमन शेर सिंह शैरी कालसी के PA, चचेरे भाई सहित 3 लोगों को मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि, कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई थी, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीएसपी बटाला ने बताया:

डीएसपी बटाला ललित कुमार ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए बताया कि, "एक कार दुर्घटना में बटाला आप विधायक अमन शेर सिंह शैरी कालसी के पीएम, चचेरे भाई सहित 3 लोगों को मौत हो गई। उन्होंने इस बारे में आगे बताया कि, कार में 5 लोग थे, 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, 2 लोग घायल हो गए हैं।"

पंजाब के गुरदासपुर में भीषण सड़क हादसा
Eid-al-Adha 2022: अटारी बॉर्डर पर मनी बकरीद, BSF और पाक रेंजर्स ने आपस में भेंट की मिठाई

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com