Nitin Gadkari Birthday : सड़क के बीच में आ रहा था ससुर का घर, नितिन गडकरी ने पत्नी को बिना बताए तुड़वा दिया
Nitin Gadkari Birthday : आज भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। मोदी सरकार के कद्दावर नेता नितिन गडकरी को लोग उनके विकास कार्यों के लिए जानते हैं। सड़क-एक्सप्रेस वे निर्माण हो या फिर को इनोवेशन हो, नितिन गडकरी की सोच के सभी कायल है। वह मोदी सरकार के ऐसे नेता हैं, जिनके काम की तारीफ़ सभी करते हैं। विपक्षी नेता भी अक्सर दिल खोलकर नितिन गडकरी को उनके काम के लिए बधाई दे चुके हैं। इसका कारण नितिन गडकरी के काम करने का तरीका है। उनके कार्यकाल में उस क्षेत्र में काम हुआ है, चाहे वहां भाजपा की सरकार हो या ना हो। नितिन गडकरी के काम करने के तरीके को लेकर एक बहुत ही मशहूर किस्सा है।
तोड़ दिया ससुर का घर
दरअसल साल 2021 में नितिन गडकरी अपने हरियाणा दौरे के दौरान वहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान अपने काम की जानकारी देते हुए नितिन गडकरी ने अपने जीवन का दिलचस्प किस्सा बताया था। उन्होंने कहा कि एक बार सड़क बनाते समय उनके ससुर का मकान बीच में आ रहा था। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए अपने ससुर का मकान ही तुड़वा दिया।
पत्नी को नहीं दी जानकारी
नितिन गडकरी ने बताया था कि जब मैं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री था और मेरी नई-नई शादी हुई थी। उस समय मैं नागपुर के पास रामटेक में सड़क का निर्माण करवा रहा था। उस समय रामटेक के कांग्रेस के एमएलसी कहा करते थे कि यह सड़क कभी नहीं बनेगी क्योंकि इस पर गडकरी के ससुर का घर है। विभाग के अफसर भी इस बात को लेकर परेशान थे। जब अधिकारियों ने गडकरी को यह बात बताई कि रास्ते में आपके ससुर का मकान आ रहा है। इस पर गडकरी ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में चाहे किसी भी मकान बीच में आ रहा हो उस पर बुल्डोजर चला दो। खास बात यह है कि गडकरी ने इस बारे में अपनी पत्नी को भी कोई जानकारी नहीं दी थी।
पत्नी का था यह रिएक्शन
बाद में एक कार्यक्रम के दौरान जब नितिन गडकरी से पूछा गया कि ससुर का घर तोड़ने पर उनकी पत्नी का क्या रिएक्शन था। इस पर उन्होंने कहा था कि मेरी पत्नी को जब यह बात पता चली तो वह नाराज हो गई। उसने कहा कि मकान तोड़ना ही था तो पहले बता देते, हम ही तोड़ देते। ऐसे बुलडोजर से तुड़वाना नहीं अच्छी बात नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।