किसानों ने सरकार से की 7 मांगें, किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए बैठक शुरू

पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली बॉर्डर पर अपनी मांगों के साथ डटे हुए हैं। वहीं, अब इन किसानों ने केंद्र सरकार दवारा लाए गए तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग करते हुए सरकार के सामने 7 शर्तें रखी हैं।
Farmers made 7 demands from the central government
Farmers made 7 demands from the central governmentSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

किसान बिल आंदोलन। पिछले 2 महीनों से पंजाब-हरियाणा में चल रहे किसान बिल के विरोध प्रदर्शन दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेता जा रहा है। हालात भी दिन प्रतिदिन काबू से बहार होते नजर आ रहे हैं। क्योंकि, अब पंजाब-हरियाणा के किसानों ने मार्च खोल दिया है। वह मांगों पर अड़े हुए हैं और पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली बॉर्डर पर अपनी मांगों के साथ डटे हुए हैं। वहीं, अब इन किसानों ने केंद्र सरकार दवारा लाए गए तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग करते हुए सरकार के सामने 7 शर्तें रखी हैं।

अन्य राज्यों के किसानों का समर्थन :

दरअसल, देश में किसानों द्वारा जारी किसान बिल आंदोलन के तहत किसान चाहते हैं जो सरकार द्वारा नए बिल पेश किए गए हैं। उन्हें रद्द कर दिया जाये। ऐसे में अब इन किसानों को अन्य राज्यों के किसानों का भी समर्थन मिलता नजर आ रहा है। अन्य राज्यों के किसान भी अब आगे आ रहे हैं। ऐसे हालातों पर काबू पाने के लिए सरकार जल्द से जल्द कोई हल निकालना चाहती है। जिसके लिए सरकार किसानों से बात करेगी, लेकिन इस बातचीत से पहले ही किसानों ने सरकार के सामने लिखित में अपनी 7 मांगे रख दी हैं और वह चाहते हैं कि, इनपर वो किसी भी तरह लिखित में गारंटी चाहते हैं।

किसानों की मांगे :

बताते चलें, दिल्ली कूच करने के लिए हरियाणा और पंजाब के किसानों के साथ अब कई और बड़े संगठन भी जुड़ गए हैं। किसान संगठनों का कहना है कि, यदि उनकी मांगे सरकार ने 2 दिनों के अंदर पूरी नहीं की तो, तो दिल्ली में सभी ट्रक, टैक्सियां ​​बंद कर दी जाएंगी। इस धमकी के साथ किसानों ने सरकार के सामने कौन से 7 मांगे रखी हैं।

  • तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं

  • वायु प्रदूषण के कानून में किया गया बदलाव वापस हो

  • बिजली बिल के कानून में बदलाव है

  • MSP पर लिखित में भरोसा दिया जाए

  • कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर किसानों ने ऐतराज जताया

  • जब किसानों ने ऐसे बिल की मांग कभी की ही नहीं, तो फिर इन्हे क्यों लाया गया

  • डीजल की कीमत को आधा किया जाए

किसान आंदोलनों की चर्चा के लिए बैठक शुरू :

बताते चलें, विज्ञान भवन में किसानों की सरकार के साथ बातचीत जारी है। उसके लिए सरकार के साथ बातचीत के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंचे। इसके अलावा पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान मुद्दों पर चर्चा करने गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच चर्चा के लिए अहम बैठक शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि, जल्द ही कोई निष्कर्ष निकलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com