पंजाब में फिरोजपुर के जीरा में शराब फैक्ट्री के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन
पंजाब, भारत। पंजाब में फिरोजपुर के जीरा में शराब की फैक्ट्री बंद करवाने को लेकर राज्य में विरोध प्रदर्शन की खबर सामने आई है कि, यहां आज मंगलवार को शराब फैक्ट्री के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में किसान शराब फैक्ट्री का विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की ओर पुलिस के बीच झड़प भी हो गई।
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना :
मिली जानकारी के अनुसार, आज फिरोजपुर के जीरा में एक शराब फैक्ट्री के बाहर सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसान और पुलिसकर्मियों का आमना-सामना व झड़प होने लगी। दअरसल, प्रदर्शनकारी किसानों का यह कहना है कि, ''फैक्ट्री न केवल स्थानीय आवास को प्रभावित करेगी, बल्कि क्षेत्र के जल स्रोतों को भी नुकसान पहुंचाएगी और वे इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।''
बता दें कि, फिरोजपुर के जीरा विधानसभा क्षेत्र के मंसूरवाल गांव में शराब बनाने वाली मालब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। यह विरोध 24 जुलाई से शुरू हुआ था। तो वहीं, सरकार किसानों का धरना खत्म कराने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती की हैं। पुलिस ने रास्ते पर बैरिकेडिंग की, साथ ही कार्रवाई के दौरान मौके की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराने के अलावा ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई :
तो वहीं, फिरोजपुर के जीरा स्थित शराब फैक्ट्री मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई भी हुई, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फैक्ट्री गेट के पास से प्रदर्शनकारियों को नहीं उठाने पर पंजाब सरकार को 20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही सरकार को प्रदर्शनकारियों को फैक्ट्री से 300 मीटर दूर करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई बारे में मंगलवार को हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।