Exam Results 2022: सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित
Exam Results 2022: सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषितSocial Media

Exam Results 2022: सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। जिसमें लड़कियों ने एक फिर से बाजी मारी है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • CBSE ने 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए

  • लड़कियों ने 12वीं की परीक्षा में मारी बाजी

  • लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 94.54% रहा

  • 12वीं में लड़कों का पासिंग परसेंटेज 91.25%

CBSE Class 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है, जिसमें लड़कियों ने एक फिर से बाजी मारी है। इस तरह लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया। इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस साल 35 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम दे चुके 12वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। इस साल कुल 1435366 छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी, जिनमें से 1330662 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिनके अंक 92.71 प्रतिशत रहे। जबकि पिछले वर्ष यह 99.37 प्रतिशत था। इस वर्ष बारहवीं के नतीजों में 33432 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और एक लाख 34 हजार 797 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

CBSE के 12वीं कक्षा के परिणाम:

ओवरऑल पासिंग परसेंटेज में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। परीक्षा में कुल 94.54% प्रतिशत लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 91.25% रहा। बता दें, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर छात्र लंबे समय से अन‍िश्च‍ितता की स्थ‍िति से जूझ रहे थे। नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा MCQ फॉर्मेट में हुई थी।

इन राज्यों का ऐसा रहा रिजल्ट:

केरल के तिरुवनंतपुरम में उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत 98.83 रिकॉर्ड किया गया है, इसके बाद बेंगलुरु में 98.16, चेन्नई में 97.79, दिल्ली पूर्व और दिल्ली पश्चिम में 96.29 प्रतिशत रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हालांकि सबसे कम पास प्रतिशत 83.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

वहीं, बारहवीं की परीक्षा में मध्य प्रदेश के जवाहर नवोदय विद्यालय का उतीर्ण प्रतिशित 93.93 रहा। जबकि सीटीएसए का 94.96 प्रतिशत, केन्द्रीय विद्यालय का 97.04 प्रतिशत, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का 94.81, सरकारी स्कूल का 93.38 प्रतिशत और अन्य स्कूलों का परिणाम 92.20 प्रतिशत रहा। गौरतलब है कि, इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई और 15 जून तक चली।

यहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट:

जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई परीक्षा में शामिल हुए हैं और 2022 में सीबीएसई के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम वेबसाइटों- cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस दौरान स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि, उन्हें अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देखने के लिए रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर, अपना स्कूल नंबर और अपना एडमिट कार्ड आइडी नंबर भरकर सबमिट करना होगा। छात्र, अपनी ऑनलाइन मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन ओरिजिनल मार्कशीट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

दो बजे आएगा 10वीं का रिजल्ट:

वहीं, सीबीएसई की तरफ से जानकारी दी गई है कि, दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट भी आध‍िकारिक तौर पर घोष‍ित कर दिया जाएगा। वहीं स्कूलों से छात्रों को जानकारी मिल रही है कि, रिजल्ट घोष‍ित हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com