पुण्यतिथि : 30 जनवरी 1948 से पहले भी कई बार हुए थे महात्मा गांधी पर जानलेवा हमले
राज एक्सप्रेस। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। साल 1948 में आज के ही दिन दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। यही कारण है कि इस दिन को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर में महात्मा गांधी के अनुयायी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके देश के लिए किए गए उनके कार्यों को याद करते हैं। वैसे महात्मा गांधी की हत्या के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 30 जनवरी 1948 से पहले भी महात्मा गांधी पर कई जानलेवा हमले हुए थे।
साल 1934 :
महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी साल 1934 में पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान जिस कार में महात्मा गांधी जा रहे थे, वैसी ही एक दूसरी कार में आयोजक भी उनके आगे चल रहे थे। इसी दौरान एक रेलवे फाटक पर आयोजक की कार आगे निकल गई जबकि ट्रेन आने के चलते महात्मा गांधी की कार फाटक पर रुक गई। तभी आगे निकली कार विस्फोट के चलते तहस-नहस हो गई। दरअसल हमलावरों ने महात्मा गांधी की कार को पहचानने में गलती कर दी थी।
साल 1944 :
जुलाई 1944 में जब महात्मा गांधी विश्राम के पंचगनी पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने उनके विरोध में नारे लगाना शुरू कर दिए। गांधी जी उनसे बात करके उनकी नाराजगी की वजह जानना चाहते थे, लेकिन उनमें से कोई भी उनसे बातचीत करने के लिए तैयार नहीं हुआ। बाद में एक आदमी छुरा लेकर महात्मा गांधी को मारने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन उसे समय रहते पकड़ लिया गया।
साल 1944 :
सितंबर 1944 में बॉम्बे में महात्मा गांधी और जिन्ना की मुलाकात होना थी, लेकिन मुस्लिम लीग और हिंदू महासभा नहीं चाहती थी कि यह मुलाकात हो। ऐसे में यहां भी गांधी पर हमले की साजिश रची गई लेकिन यह साजिश सफल नहीं हुई।
साल 1946 :
साल 1946 में महात्मा गांधी जिस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, उसकी पटरियां ही किसी ने उखाड़ दी थी। इसके चलते महात्मा गांधी की ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हालांकि महात्मा गांधी को कुछ नहीं हुआ।
साल 1948 :
जनवरी 1948 में महात्मा गांधी को मारने के लिए नाथूराम और उसके साथियों ने बिड़ला भवन के पोडियम पर बम फेंकने की योजना बनाई। हालांकि यह योजना भी सफल नहीं हो पाई, क्योंकि समय रहते हमलावर को पकड़ लिया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।