कुलगाम में सुरक्षाकर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकियों ने किया सरेंडर
कुलगाम, भारत। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाकर्मी द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। ऐसे में आज बुधवार को सुरक्षाकर्मियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgaam) स्थित हदीगाम इलाके में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है। इस कार्रवाई में सेना के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद है। इस दौरान दो आतंकवादियों ने समर्पण किया है।
खबरों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आज यानी बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ यहां के हादीगाम इलाके में चल रही है। फिलहाल यहां फायरिंग जारी है।
पुलिस ने कही यह बात:
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर सरेंडर किया। आतंकियों का नाम नदीम अब्बास और कफील अहमद मीर है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।"
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, "कुलगाम के हादीगाम इलाके में मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस भी मौके पर रही। दोनों आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।"
जानकारी के अनुसार, पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते ही मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सेना का आतंकियों के साथ एनकाउंटर शुरू हो गया है। मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया गया और उन्होंने समर्पण कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि, जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के बढ़ते मामलों के बीच सेना लगातार आतंकवादियों का एनकाउंटर कर रही है और बड़ी संख्या में आतंकियों के कमांडर और आतंकवादी मारे गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।