राज एक्सप्रेस। साल 2020 कोरोना के चलते भारत के लिए काफी बुरा साबित हुआ, लेकिन साल 2021 की शुरुआत से ही भारतवासियों को बड़ी खुशखबरी मिल गई थी। क्योंकि, भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई थी और तब से देश में वैक्सीनेशन लगातार जारी रहा, लेकिन काफी समय तक देश में सिर्फ 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन ही किया जा रहा था। इसके बाद पिछले महीने से 12 से 14 साल तक के बच्चों का इंतज़ार खत्म हो जाएगा। वहीं, अब और छोटे बच्चों का भी इंतज़ार ख़त्म हो चला है क्योंकि, अब बच्चों के लिए तीन कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है।
तीन वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी :
दरअसल, देश में कोरोना से जंग मामलों में उतर चढ़ाव के साथ लगातार जारी है। बीच में मामलों में काफी कमी दर्ज हुई थी, लेकिन अभी कुछ दिनों में मामलों में फिर से बढ़त दर्ज होती नजर आरही है। इसी बीच खुशखबरी सामने आई है कि, देश में अब बच्चों के लिए कोरोना की तीन वैक्सीन को भी मंजूरी मिल चुकी है। जी हां, यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है कि, भारत में मंगलवार को अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा बच्चों के लिए कोरोना की तीन वैक्सीन को आपात इस्तेमाल (EUA) की मंजूरी दे दी है। इससे देश के बच्चे भी कोरोना के प्रकोप से बच सकेंगे।
बच्चों के लिए खुशखबरी :
बताते चलें, कोरोना की चौथी लहर का बुरा असर बच्चों पर सबसे ज्यादा होने की खबरें लगातार सामने आरही थीं, लेकिन इससे पहले देश को यह खुशखबरी मिल गई है। बता दें, DCGI द्वारा जिन कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल (EUA) की मंजूरी दी है वो 6-12 आयुवर्ग के लिए सुरक्षित मानी जा रही हैं और इनमें से एक कोरोना वैक्सीन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा निर्मित 'कोवाक्सिन' (Covaxin) है। सरकार की तरफ से यह मंजूरी कोरोना की चौथी लहर का बुरा असर बच्चों पर न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए दी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि, वर्तमान समय में सबसे ज्यादा कोरोना का खतरा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को है। याद दिला दें, इससे पहले सरकार द्वारा 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax vaccine) की डोज देने की अनुमति दी थी।
अन्य दूसरी वैक्सीन :
बता दें, DCGI द्वारा मंगलवार को 'कोवाक्सिन' (Covaxin) के अलावा 12 साल से ज्यादा की उम्र के बच्चों के लिए ZycovD (Zydus Cadila Vaccine) वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।