ED की अर्पिता मुखर्जी के घर छापेमारी, बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी है अर्पिता
ED Raid on Arpita Mukherjee's house : देश की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) हमेशा से ही काफी अलर्ट रहती है और सूत्रों द्वारा जानकारी मिलते ही छानबीन और छापामारी शुरू कर देती है। साथ ही बड़ी कार्रवाई भी करती है। वहीँ, अब ED ने जानकारी के आधार पर पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर छापेमारी कर करोड़ों रूपये बरामद किये है।
ED ने की अर्पिता मुखर्जी के घर छापेमारी :
दरअसल, दरअसल, देश की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी बताई जा रही अर्पिता मुखर्जी के घर छापेमारी की। इस बड़ी कार्रवाई के दौरान ED की टीम को अर्पिता मुखर्जी के घर से नगद रकम मिली है। हालांकि, ED की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की थी, अर्पिता मुखर्जी के घर के अलावा टीम को कही कोई केस नहीं मिला है। ED ने फिलहाल अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए की रकम को जब्त कर लिया है। अर्पिता के घर 2000 और 500 रुपए के नोटों के पहाड़ लगे हुए थे। जिनको गिनने के लिए मशीन की मदद लेनी पड़ी। ED को ऐसी आशंका है कि, ये पैसे स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले से हासिल किए गए हैं।
ED ने की पार्थ चटर्जी से हुई पूछताछ :
बताते चलें, वर्तमान समाय में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में होने वाली भारतियों में हुए घोटाले की जांच कर रही है। इसी दौरान ED के अफसर SSC भर्ती घोटाले की जाँच के दौरान शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे पार्थ चटर्जी से पूछताछ करने पहुंचे। बता दें, यह मामला SSC के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करोड़ों रुपए का लेनदेन का है। यह घोटाला पार्थ चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान हुआ था। बता दें, अर्पिता के घर से ED के अधिकारियों को 2000 और 500 रुपए के नोटों के अलावा 20 से अधिक मोबाइल फोन भी मिले हैं।
पार्थ चटर्जी के खिलाफ याचिका दायर :
जानकारी के लिए बता दें, पार्थ चटर्जी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी। इस याचिका में उन पर यह आरोप भी लगा था कि, उन्होंने अपने 10 करीबियों को अवैध तरीके से नौकरी दी है। याचिका के अनुसार ये सभी नौकरी पाने वाले लोग पार्थ चटर्जी के सिक्योरिटी गार्ड के रिश्तेदार हैं। हालांकि, इस मामले की सुनवाई होना अभी बाकि है जो कि, अगले हफ्ते हो सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।